दीपक शर्मा
पन्ना ३ अप्रैल ;अभी तक ; त्रेता युग में विभिन्न मानव जातियां के रहने तथा उसमें सबसे अधिक चर्चित कर्तव्य पारायणता को समर्पित यदि कोई वर्ग के आराध्या है तो निषाद राज गुहा और केवट जिन्हें श्री राम के साणंद में रहकर श्री राम की सेवा करने का मौका ही नहीं मिला बल्कि श्री राम का उन्हे स्नेह और आशीर्वाद मिला। यह समाज कितनी सौभाग्यशाली कि उन्हें निषाद राज जी जैसा आराध्याय मिला। निषाद राज जयंती पर उनकी जयंती मना कर समझो निषाद राज जी के नेतृत्व में समाजजन श्री राम के भी दर्शन कर रहे हो समाज एकता के साथ माननीय गुना को अपने जीवन में उतारेंगे जैसा कि निषाद राज जी के माननीय गुना को अपने जीवन में उतरा तो श्री राम की शाखा बन गए और इस दिशा में केवट को निषाद राज जी का शिष्य बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 2.4.2025 दिन बुधवार को निषाद राज गुहा जयंती के शुभ अवसर पर निषाद समाज पन्ना के द्वारा स्थानीय छत्रसाल पार्क के यहां से सायं 5:00 से एक रैली के रूप में निशान जी की भव्य शोभा यात्रा निषादराज जी की भव्य शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई बस स्टैंड पर स्वागत पावर हाउस पर स्वागत गांधी चौक स्वागत अजयगढ़ चौराहा भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा जी द्वारा स्वागत बड़ा बाजार पर गोविंद चौराहा पर स्वागत नगरपालिका में स्वागत विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डे जी द्वारा स्वागत करते हुए यहां से निषादराज पहुंच कर समापन हुआ। तथा प्रसाद वितरण की पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज का सराहनीय सहयोग रहा। इस आयोजन में निषाद माझी महासभा के जिला अध्यक्ष संतोष चाणक्य रैकवार भाजपा जिला मंत्री व पार्षद कविता चाणक्य रैकवार आयोजन में महत्व महत्व पुण सहयोगी विक्रम रैकवार सतीष रैकवार सौरभ रैकवार हर्ष रैकवार अभिषेक दीपक रैकवार गुड्डू रैकवार कृष्णा पवन मोंटी मुन्ना रैकवार मालती पूजा रैकवार
रैकवार लक्ष्मी बर्मन बैजनाथ बर्मन सुनीता बर्मन सीता रैकवार प्रमोद रैकवार जीवन रैकवार धीरेन्द्र बर्मन
सफल आयोजन पर संतोष चाणक्य रैकवार विक्रम रैकवार ने सभी सम्माननीय नगरवासियों का आभार धन्यवाद दिया।
संतोष चाणक्य रैकवार
जिला अध्यक्ष
निषाद मांझी महासभा।