More
    Homeप्रदेशनीमच में आयोजित जिला स्तरीय युवा संसद में मंदसौर जिले के एनएसएस...

    नीमच में आयोजित जिला स्तरीय युवा संसद में मंदसौर जिले के एनएसएस स्वयंसेवकों ने लहराया परचम

    महावीर अग्रवाल 

    मंदसौर २३ मार्च ;अभी तक ;   पी.एम. कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. जे.एस. दुबे ने बताया कि श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय नीमच में विकसित भारत युवा संसद के तहत एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रतिस्पर्धा हुई। इसमें मंदसौर व नीमच जिले से आए 84 प्रतिभागियों ने वाकपटुता, तर्कशक्ति और नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन किया। जिसमें मंदसौर जिले की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के 47 स्वयंसेवकों ने जिला संगठक डॉ. के. आर. सूर्यवंशी, एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार आर्य के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में युवा संसद में सफल भागीदारी की एवं स्वयंसेवकों ने *एक देश एक चुनाव* विषय पर अपने विचार व्यक्त किये।
    एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार आर्य ने बताया की देश की युवा पीढ़ी को संसदीय ज्ञान एवं प्रक्रिया से जोड़ने एवं युवाओं में नेतृत्व कौशल क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में निर्णायकों ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया। उन्होंने दोनों जिलों से आए युवाओं में से सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति देने वाले 10 प्रतिभागियों का चयन किया जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे।
    चयनित युवाओं में मंदसौर जिले से पांच विद्यार्थियों का चयन किया गया जिसमें पी.एम. कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर से सतपाल सिंह एवं अभिषेक सोलंकी, शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ से जाह्नवी शर्मा, शासकीय महाविद्यालय सुवासरा से भूपेंद्र सिंह सिसोदिया एवं कपिल शर्मा विजेता रहे। इन्होंने ‘एक देश-एक चुनाव’ विषय पर बहुत सार्थक विचारों को जोश एवं ऊर्जा के साथ प्रस्तुत किया। प्रतिस्पर्धा में छात्रों ने सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक विषयों पर प्रभावी विचार रखे। यह विद्यार्थी अब भोपाल विधानसभा में मंदसौर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
    स्वयंसेवकों की इस उपलब्धि पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. डी.सी. गुप्ता, जिला संगठक डॉ. के.आर. सूर्यवंशी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार आर्य, डॉ. ललिता लोधा तथा खेल अधिकारी श्री राजू कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए राज्य स्तर युवा संसद के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img