More
    Homeप्रदेशनीमच-रतलाम दोहरीकरण के कारण ट्रेने प्रभावित

    नीमच-रतलाम दोहरीकरण के कारण ट्रेने प्रभावित

    महावीर अग्रवाल
    रतलाम, 2९  मई ;अभी तक ;   पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नीमच-रतलाम खंड के दोहरीकरण कार्य के अंतर्गत बड़ायला चौरासी–जावरा-ढोढर रेल खंड के दोहरीकरण एवं सीआरएस निरीक्षण हेतु प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण रतलाम मंडल की दो ट्रेने प्रभावित होगी।
    खेमराज मीना जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल ने बताया कि  29 से 31 मई, 2025 तक उज्‍जैन से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 69231 उज्‍जैन चित्‍तौड़गढ़ मेमू  रतलाम स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा रतलाम से चित्‍तौड़गढ़ के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।
    29 से 31 मई, 2025 तक  चित्‍तौड़गढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 69232 चित्‍तौड़गढ़ उज्‍जैन मेमू रतलाम से शॉर्ट ऑरिजिनेट होगी तथा चित्‍तौड़गढ़ से रतलाम के मध्‍य निरस्‍त रहेगी।
    ट्रेनों के ठहराव, आगमन/प्रस्‍थान समय सहित अन्‍य अद्यतन जानकारी के लिए यात्रीगण कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img