धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि मोदी जी बागेश्वर धाम आए और उन्होंने उनकी माता जी से भेंट की । शास्त्री जी ने कहा कि कैंसर अस्पताल में मोदी जी की माताजी के नाम से एक वार्ड बनाया जाएगा। उन्होंने बालाजी से प्रार्थना की कि उनकी कृपा मोदी जी पर बनी रहे ताकि वे इसी तरह जनकल्याण के कार्य करते रहें।
यह समय प्रदेश के लिए स्वर्णकाल है: डॉ. मोहन यादव
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि बुन्देलखण्ड आन-बान-शान के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाला क्षेत्र है। इस समय समूचा प्रदेश स्वर्णकाल में चल रहा है। उन्होंने कहा कि केन-बेतवा योजना से बुन्देलखण्ड की दशा बदलने वाली है | प्रधानमंत्री जी के कारण अब बुंदेलखंड सूखा के संकट से उबरेगा और सुखी और समृद्ध बनेगा |
नेताओं का एक वर्ग ऐसा है जो धर्म का मखौल उड़ाता है, लोगों को तोड़ने में जुटा है, पी एम् मोदी
रवीन्द्र व्यास
छतरपुर 23 फरवरी ;अभी तक ; यहाँ से 24 किमी गढ़ा गांव के बागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने, बागेश्वर धाम मेडिकल साइंस और रिसर्च सेंटर का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने बागेश्वर धाम के हनुमान मंदिर में मत्था भी टेका , धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की माता जी का पर्चा भी निकाला और उनकी माता जी से मुलाकात भी की ।
इस मौके पर जनसमूह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि
बहुत ही कम दिनों में मुझे बुंदेलखंड आने का दुबारा सौभाग्य मिला है। इस बार तो बालाजी बागेश्वर धाम का बुलावा आया है। यह हनुमान जी की कृपा है की आस्था का यह केंद्र अब आरोग्य का भी केंद्र बनने जा रहा है। बागेश्वर धाम मेडिकल साइंस इंस्टीट्यूट का वर्चुअल भूमि पूजन करने के बाद उन्होंने कहा 10 एकड़ में बनेगा ,इसमें 100 बेड की सुविधा तैयार होगी। इस पुनीत कार्य के लिए श्री धीरेंद्र शास्त्री जी का अभिनंदन करता हूं , और बुंदेलखंड के लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
उन्होंने बगैर किसी नेता का नाम लिए कहा कि आज कल हम देखते हैं नेताओं का एक वर्ग ऐसा है जो धर्म का मखौल उड़ाता है, लोगों को तोड़ने में जुटा है, और बहुत बार विदेशी ताकते भी इन लोगों का साथ देकर देश वा धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती दिखती हैं।हिंदू आस्था से नफरत करने वाले ये लोग सदियों से किसी न किसी वेश में रहते रहे हैं । गुलामी की मानसिकता से घिरे हुए ये लोग हमारे मान्यताओं ,और मंदिरों पर हमारे संत, संस्कृति और परंपराओं पर हमला करते रहे हैं।ये लोग हमारे पर्व , परंपराओं और प्रथाओं को गाली देते हैं जो धर्म जो संस्कृति स्वभाव ऐसी प्रगतिशील है उस पर कीचड़ उछलने की यह हिम्मत दिखाते हैं | हमारे समाज को बांटना उसकी एकता को तोड़ना ही इनका एजेंडा है | इस माहौल में मेरे छोटे भाई धीरेंद्र शास्त्री जी काफी समय से एकता के मंत्र को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं |
अब उन्होंने समाज और मानवता के हित में एक और संकल्प लिया है इस कैंसर संस्थान के के निर्माण की ठानी है यानी अब यहां बागेश्वर धाम में भजन ,भोजन और निरोगी जीवन तीनों का आशीर्वाद मिलेगा। हमारे मंदिर हमारे मठ हमारे धाम एक ओर ध्यान और साधना के केंद्र रहे हैं दूसरी ओर विज्ञान और सामाजिक चिंतन और चेतना के भी केंद्र है | हमारे ऋषियों ने ही हमें हमें आयुर्वेद का विज्ञान दिया , हमारे ऋषियों ने ही हमें योग का विज्ञान दिया जिसका परचम आज पूरी दुनिया में लहरा रहा है। हमारी तो मान्यता ही है , परहित सरस धाम नहीं भाई , दूसरों की सेवा दूसरों की पीड़ा का निवारण ही हमारा संकल्प है , नर में नारायण जीव में शिव इस भाव से मानव मात्र की सेवा यही हमारी परंपरा रही है |
एकता का महाकुंभ
प्रयागराज महाकुंभ पर उन्होंने कहा कि हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है, करोड़ों लोग वहां पहुंचे और लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई | संतो के दर्शन किए हैं \ यह एकता का महाकुंभ है आने वाली सदियों तक 144 वर्ष बाद हुआ यह महाकुंभ एकता के महाकुंभ के रूप में प्रेरणा देता रहेगा और देश के लिए मजबूती का अमृत देगा | इस एकता के महाकुंभ में स्वच्छता के कार्य को संभाल रहे मैं स्वच्छता के साथियों का आदरपूर्वक नमन भी उन्होंने किया । वही पुलिसकर्मियों के सेवा भाव और नम्रता के लिए पुलिसकर्मियों को बधाई भी दी |
पी एम् मोदी ने कहा प्रयागराज के इसी महाकुंभ में सेवा भावना के साथ अनेक अनेक समाज सेवा के प्रकल्प चल रहे हैं, इस तरह मीडिया का ध्यान नहीं जाता है | महाकुंभ में नेत्र महाकुंभ चल रहा है इस नेत्र महाकुंभ में देश के कोने-कोने से आए यात्री गरीब परिवार के आए हुए लोग मुफ्त में लोगों को इलाज मिला। ऐसे कितने ही अनुष्ठान इस एकता के महाकुंभ में चल रहे हैं | हमारे साधु संतों के मार्गदर्शन में हजारों डॉक्टर हजारों स्वयंसेवक सेवा भाव से समर्पण भाव से इसमें लगे हुए हैं जो लोग एकता के महाकुंभ में जा रहे हैं वह इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं | भारत में कितने बड़े-बड़े अस्पताल भी हमारी धार्मिक संस्थान द्वारा चलाए जा रहे, साइंस से जुड़े कितने रिसर्च इंस्टीट्यूट चलाए जा रहे हैं ,करोड़ों गरीबों का इलाज और सेवा इन संस्थानों में होती है दीदी मां यहां बैठे अनाथ बालिकाओं के लिए समर्पण भाव से जिस तरह इसके सेवा में अपना जीवन उनके लिए समर्पित कर दिया यह एक साधना है |
हमारे बुंदेलखंड का चित्रकूट प्रभु राम से जुड़ा यह पवित्र तीर्थ दिव्यंगियां की सेवा का कितना बड़ा केंद्र है |
इस गौरवशाली परंपरा में बागेश्वर धाम के रूप में एक और नया अध्याय जोड़ने जा रहा हूं अब बागेश्वर धाम में आरोग्य का आशीर्वाद भी मिलेगा मुझे बताया गया है यहां दो दिन बाद महाशिवरात्रि के दिन 251 बेटियों के सामूहिक विवाह महोत्सव का भी आयोजन होगा मैं इस पुण्य कार्य के लिए भी बागेश्वर धाम की सराहना करता हूं मैं सभी को बेटियों को सुंदर और सुखी जीवन के लिए अग्रिम बधाई देता था आशीर्वाद देता हूं | देश ने मुझे सेवा का मौका दिया है तो मैं “” सबका साथ सबके विकास को जनमानस का संकल्प बनाया “” सबको इलाज सबको आरोग्य इस विजन को पूरा करने के हम अलग-अलग स्तर पर फोकस कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं की भी यहां चर्चा की और उससे मिलने वाले लोगों के लाभ को भी उन्हें बताया और साथ यह भी कहा कि मैं हर बार हर सभा में अपनी सरकार की योजनाओं की चर्चा सिर्फ इसलिए करता हूं ताकि एक भी व्यक्ति इन योजनाओं के लाभ से वंचित न रह जाए कोई छूट न जाए कोई जरूरतमंद छूट न जाए।
बागेश्वर बागेश्वर धाम में कैंसर मरीजों के लिए इतना बड़ा अस्पताल खुलने जा रहा है क्योंकि कैंसर अब हर जगह बड़ी परेशानी बन रहा है इसलिए अब सरकार समाज संत सब कैंसर के खिलाफ लड़ाई में मिलकर प्रयास कर रहे हैं गांव में अगर किसी को कैंसर हो जाए उससे लड़ना कितना मुश्किल हो जाता है।
उन्होंने कहा हमारी सरकार इसके समाधान में लगी है इस बार के बजट में भी कैंसर से लड़ने की कई तरह की घोषणाएं की गई ,कैंसर की दावों को सस्ता किया जाएगा अगले तीन वर्ष में देश के हर जिले में कैंसर डे केयर सेंटर खोले जाएंगे इसमें जांच भी होगी और आराम करने की सुविधा भी होगी जिला अस्पताल है चिकित्सा केंद्र है वहां कैंसर क्लिनिक भी खोले जा रहे हैं | कैंसर से सुरक्षा के लिए सावधान और जागरूकता को बताते हुए उन्होंने कहा कि कैंसर की पड़ताल कराना आवश्यक है | इसलिए हम 30 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों की जांच के लिए एक अभियान चला रहे है| हम सावधानी रखेंगे तो बागेश्वर धाम के कैंसर अस्पताल में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी \
मोदी आपका सेवक बनाकर आपकी सेवा में जुटा है पिछली बार जब मैं आया था 45000 करोड़ की लिंक परियोजना का लोकार्पण किया था आपको ध्यान होगा यह परियोजना कितने दशकों से लटकी पड़ी थी कितनी सरकारी आई हो चली गई पार्टी के नेता आते थे लेकिन पानी के किल्लत बढ़ती ही चली जाती थी पिछले किसी सरकार ने अपनी अपना यह काम नहीं किया था | यह काम तब शुरू हुआ जब आपने मोदी को आशीर्वाद दिया , पीने के पानी का संकट दूर करने के लिए भी तेजी से कम हो रहा है जल जीवन मिशन हर घर नल जल जीवन मिशन की भी उन्होंने चर्चा की। बुंदेलखंड समृद्ध बने इसके लिए जरूरी है हमारी माताएं बहने भी सशक्त बने लखपति दीदी बने लखपति दीदी और ड्रोन दीदी जैसी योजना शुरू की है हम तीन करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।
स्वामित्व योजना के चर्चा करते हुए उन्होंने कहा ड्रोन तकनीक से जमीन की पैमाइश करके लोगों को स्वामित्व दिए जा रहे हैं मध्य प्रदेश में इस दिशा में अच्छा कार्य हो रहा है।
साथियों बुंदेलखंड की धरती को विकास की नई ऊंचाई तक पहुंचने के लिए डबल इंजन की सरकार दिन-रात काम कर रही है | मैं बागेश्वर धाम से कामना करता हूं कि बुंदेलखंड विकास की राह पर इसी तरह आगे बढ़ता रहे | आज मैं हनुमान दादा के चरणों में है मुझे लगा क्या यह धीरेंद्र शास्त्री अकेले ही पर्ची निकलेगा या मैं भी निकल मैंने देखा कि हनुमान दादा की मुझ पर कृपा होते की नहीं हनुमान दादा ने मुझे आशीर्वाद दिया और मैं आज पहली पर्ची निकाल उनकी माता जी की पर्ची निकाल ली उसके बाद उन्होंने यहां यह बात बात भी दी , यह बहुत बड़ा अवसर है बहुत बड़ा काम है संकल्प बड़ा हो संतों का आशीर्वाद हो प्रभु की कृपा हो तो समय सीमा में सब सुलभ होता है आपने कहा है इसके उद्घाटन के लिए मैं आऊं उनकी बारात में मैं आऊं मैं सार्वजनिक रूप से से वादा करता हूं कि मैं दोनों काम करूंगा ।
मोदी जी के आने से बुन्देलखण्ड की दिशा और दशा बदलने वाली है:: बागेश्वर महाराज
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को बालाजी का विग्रह, सनातन क्या है पुस्तक और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। स्वागत भाषण में उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड वीरों की भूमि, हीरों की भूमि और संतों की भूमि है। आज का पल अनूठा, अद्भुत और अकल्पनीय के साथ-साथ अविष्मणीय है। एक छोटे से गांव में सामान्य आग्रह करने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए हैं। पूरा बुन्देलखण्ड उनका स्वागत करता है। शास्त्री ने कहा कि कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखने का आमंत्रण स्वीकार करने से मोदी जी की उदारता दिखाई दे रही है। मोदी जी गाय, गंगा और गरीब की बात करने वाले हैं। मोदी जी को विश्वामित्र की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि मोदी जी के आने से बुन्देलखण्ड की दिशा और दशा बदलने वाली है।
इस मौके पर प्रधान मंत्री ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी का आशीर्वाद भी लिया सभा राजयपाल मांगू भाई पटेल , रामभद्राचार्य, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा , योगेश्वर बालक दास साध्वी ऋतम्भरा जी मंचासीन रहे |