मोहम्मद सईद
शहडोल 21 फरवरी अभीतक। नेशनल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी द्वारा रविवार 23 फरवरी को मुस्लिम सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह मुस्लिम सम्मेलन सोहागपुर स्थित मौलाना आजाद स्कूल परिसर में 23 फरवरी रविवार को दोपहर दो बजे से आयोजित है।

पूर्व पार्षद व समाजसेवी और कार्यक्रम आयोजक व नेशनल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष शानउल्ला खान ने सम्मेलन के संबंध में संयुक्त रूप से बताया कि मुस्लिम समाज की तरक्की के लिए शहडोल में इस मुस्लिम सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन समाज में तय किया जाएगा की समय के अनुसार किस तरह से छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसर कैसे प्रदान किया जाए, दीनी तालीम एवं मदरसा कैसे और कहां संचालित किए जाएं और कृषि को पसंद करने वाले नौजवानों के लिए क्या किया जाए।

नेशनल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष शानउल्ला खान, डॉक्टर मरियम बोहरा और सुफियान खान ने समाज के लोगों से गुजारिश की है, कि इस मुस्लिम सम्मेलन में पहुँचकर अपना कीमती समय व सुझाव दें। उन्होंने बताया कि ख्वातीन (महिलाओं) के बैठने की व्यवस्था अलग से की गई है।