दीपक शर्मा
पन्ना १५ फरवरी ;अभी तक ; देश में बेशकीमती हीरों के लिए प्रसिद्ध मध्यप्रदेश के पन्ना की धरा ने कल फिर एक किसान को लखपति बना दिया।
इस संबंध में पन्ना जिला मुख्यालय स्थित हीरा अधिकारी रवि पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम गहरा निवासी किसान ठाकुर प्रसाद यादव ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर जिला मुख्यालय से करीब पंद्रह किलोमीटर दूर ग्राम सरकोहा की एक निजी भूमि में उथली हीरा खदान संचालन के लिए विगत चार फरवरी 2025 को पट्टा जारी करवा कर हीरे की खदान शुरू की थी।इस खदान में उसे करीब बारह दिन बाद 14 फरवरी को 4.24 कैरेट वजन का उज्ज्वल किस्म का बेशकीमती नायब हीरा मिला हे,जिसे उसने हीरा कार्यालय पन्ना में अपने साथियों के साथ मिल कर जमा करा दिया हे।


