दीपक शर्मा
पन्ना १६ फरवरी ;अभी तक ; पन्ना छतरपुर रोड़ भैरव टैक घाटी मे आये दिन वाहन पलटने से जाम की स्थिती निर्मित होती है, जिससे आवा गवन भारी प्रभावित होता है, क्योकि घाटी के साईड सोल्डर न बनने के कारण सड़क के नीचे उतरते ही वाहन पलट जाता है तथा जाम की स्थिती निर्मित होती है, .
इसी प्रकार चन्द्र नगर टोरिया टेक के पास बड़ा ट्राला पलट गया, जिससे मुख्य मार्ग मे घंटो जाम लगा रहा क्रेन बुलाकर जब संबंधित वाहन को हटाया गया तब जाम खुला है। इस दौरान वाहनो के यात्री भारी परेशान रहें।