दीपक शर्मा
पन्ना १५ जुलाई ;अभी तक ; पन्ना जिले की ग्राम पंचायत शाहनगर को आदर्श ग्राम पंचायत घोषित किया गया हे।इस पंचायत के किये गये नवाचारो की फ़िल्म का प्रदर्शन हाल ही मे जिला पंचायत पन्ना द्वारा भोपाल मे किया गया।
इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी ने आज जानकारी देते हुए बताया की शाहनगर पंचायत द्वारा मॉलीथिन मुक्त, जननी एम्बुलेंस, स्वच्छता, साफ पेयजल जैसे अनेक उत्कृस्ट कार्य ओर नवाचार किये गये हे। जिसके चलते शाहनगर ग्राम पंचायत आदर्श पंचायत बन गयी हे। उन्होंने बताया की जिले के अन्य सरपंचो ओर सचिवों को जल्द ही वहां भेज कर जानने, सीखने ओर समझने के लिए भेजा जायेगा। श्री मरावी ने उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सरपंच मनोज जैन ओर सचिव कुलभूषण चतुर्वेदी का साल व श्रीफल से सम्मान किया।उधर ग्राम के युवा सरपंच मनोज जैन ने बताया की ग्राम मे डिवाइडर नुमा सडक, पॉलीथिन मुक्त पंचायत,छूटे हुए बच्चों के लिए स्कूल भेजनें, ओर गर्भवती माताओ के प्रशव के लिए एम्बुलेंस जैसी अनेक नवाचार किये गये हे।श्री जैन ने कहा की वह जिला पंचायत सीईओ श्री मरावी के मार्गदर्शन मे काम कर रहे हे। ओर आगे भी हम ओर बेहतर कार्य करेंगे।ओर मोदी जी के सपनो को साकार करेंगे।


