More
    Homeप्रदेशपन्ना जिले के शाहनगर टेनिस बाल क्रिकेट प्रीमियम लीग -2025 के फाइनल...

    पन्ना जिले के शाहनगर टेनिस बाल क्रिकेट प्रीमियम लीग -2025 के फाइनल में एसीसी इलेवन को हरा डीजे इलेवन बनी विजेता

    दीपक शर्मा
    पन्ना १७ फरवरी ;अभी तक ;   पन्ना जिले के शाहनगर में खेले गए टेनिस बाल क्रिकेट प्रीमियम लीग -2025 के फाइनल मैच में कल एसीसी इलेवन को हरा कर डीजे इलेवन विजेता बन गई।शाहनगर के आमा स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में डीजे इलेवन के खिलाड़ी ने मैच की आखरी गेंद पर छक्का मार कर एसीसी इलेवन को तीन विकेट से हरा दिया।इस प्रतियोगिता में जिले की करीब डेढ़ दर्जन क्रिकेट टीमों ने भाग लिया।
        प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया – फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत टेनिस बाल क्रिकेट प्रीमियम लीग -2025 का फाइनल मैच शाहनगर के आमा स्टेडियम में खेला गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पवई विधायक प्रहलाद लोधी ने भारत माता के चित्र पटल पर माल्यार्पण कर किया।उन्होंने मैदान पर पहुंच कर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया ओर राष्टगान बजाया गया।इस बीच विधायक की अनुमति से स्थानीय पूर्व खिलाड़ी मनोज जैन ने टॉस कराया।जिसमें एसीसी इलेवन के कप्तान अजय जैन द्वारा टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया।उनकी टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 121 रन बनाए और डीजे इलेवन को 122 रन का लक्ष्य दिया।एसीसी की ओर से अमित ने तेजतर्रार 44 गेंदों पर 71रन बनाए। जिसके जवाब में डीजे इलेवन ने मैच की आखरी गेंद पर छक्का मारकर लक्ष्य को तीन विकेट रहते प्राप्त कर लिया।डीजे इलेवन की ओर से विकास पांडे द्वारा 35 वॉल पर खूबसूरत 58 रन बनाए गए।उन्हें मेन ऑफ द मैच चुना गया।इस बीच मैच में चौके छक्के लगने पर चेयर गर्ल्स द्वारा जमकर मनोरंजन किया गया।
                                  शाहनगर ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 51 हजार ओर उप विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 31 हजार रुपए पुरस्कार के रूप में दिए गए।इस बीच विजेता टीम के सदस्यों ने जीत का जमकर जश्न मनया।इस अवसर पर पवई विधायक ने कहा कि खेल से तन मन स्वस्थ्य रहता हे प्रधानमंत्री के खेलो इंडिया फिट इंडिया की अवधारणा को पूर्ण करते हुए यह टूर्नामेंट खेला गया।उन्होंने कहा कि आनेवाले सालों में इससे भी भव्य एवं बड़ी प्रतियोगिता कराई  कराई जाएगी।बाद में अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया।विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा उर्फ डब्बू  द्वारा विजेता ओर उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img