दीपक शर्मा
पन्ना १३ अप्रैल ;अभी तक ; मध्यप्रदेश के पन्ना मे हनुमान जयंती के मौके पर कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा सडक पर मांस के टुकड़े फेक कर माहौल ख़राब करने क़ि कोसिस क़ि गयी, लेकिन प्रसाशन क़ि सूझ बूझ से तनाव पर काबू पा लिया गया।यह घटना पन्ना जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर पवई नगर की है जहाँ कल हनुमान जन्मोत्सव पर पूरे देश के साथ साथ यहाँ भी हनुमान शोभायात्रा निकाली जा रही थी।
शोभायात्रा जगदीश स्वामी मंदिर से प्रारभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए ज़ब सीएम राइज विद्यालय के पास से गुजर रही थी तभी किसी असमाजिक तत्वों द्वारा रास्ते में मांस के टुकड़े फेके गये।बीच सड़क में मांस के दुकडे पड़े मिलने पर शोभा यात्रा को रोक दिया गया।ओर हनुमान भक्तों ने आपत्ति जताते हुए आक्रोश व्यक्त किया साथ ही शोभा यात्रा को रोक कर सड़क पर बैठ गए।तभी थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी तहसीलदार प्रीति पंथी मौके पर पहुंची तो पुलिस ओर हनुमान भक्तों के बीच जमकर चिल्लाचोट हुई, जिस पर पवई थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी लोगों को समझाइस देते दिखे। बाद मे प्रशासन ने नगर पंचायत से पानी का टैंकर बुलवाकर नगर परिषद सफाई कर्मचारियों के सहयोग से सडक क़ि साफ सफाई करवाई गई और आश्वासन दिया गया कि सुबह तक जिस किसी असमाजिक तत्व द्वारा यह कृत्य किया गया होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।तब कहीं जाकर आक्रोशित लोग शांत हुए।इस दौरान करीब एक घंटे तक शोभायात्रा रुकी रही।
घटना के सम्बन्ध मे आर एम दुवेदी एसडीओपी पवईने बताया की सड़क पर मांस के टुकड़े मिले थे लेकिन सडक की सफाई करवा दी गयी है जिन लोगों ने यह कृत्य किया है उस पर कार्यवाही क़ि जाएगी।
उधर बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने कड़े शव्दों में कहा कि सुबह आठ बजे तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है तो पवई नगर सहित पूरा जिला बंद कर आंदोलन किया जाएगा।