More
    Homeप्रदेशपश्चिम रेलवे अंतरमंडलीय प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों का मंडल रेल प्रबंधक द्वारा...

    पश्चिम रेलवे अंतरमंडलीय प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों का मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सम्‍मान

    महावीर अग्रवाल
    मंदसौर 1 अप्रैल ;अभी तक ;   पश्चिम रेलवे अंतरमंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 27 मार्च, 2025 तक किया गया । इसमें अलग-अलग मंडलों को अलग-अलग खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हेतु नामित किया गया था।
    खेमराज मीना जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल ने विज्ञप्ति  में यहां बताया कि रतलाम मंडल पर 25 से 27 मार्च, 2025 तक बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें फाइनल में रतलाम मंडल की टीम राजकोट मंडल को हराकर विजेता बनी।  रतलाम मंडल की टीम अंतरमंडलीय प्रतियोगिता में लगातार 7वीं बार विजेता बनी है। रतलाम मंडल की बैडमिंटन टीम में श्री शुभम  प्रजापति, श्री आजाद यादव, श्री रवि कुशवाह, श्री आकाश, श्री सुमित कटियार, श्री हरीश चांदवानी(कोच) शामिल थे।
    इसी प्रकार वडोदरा मंडल में 22 मार्च, 2025 को टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे रतलाम मंडल विजेता रहा। रतलाम मंडल टेबल टेनिस में लगातार 10वीं बार विजेता बना है।  टेबल टेनिस टीम में श्री पंकज कुमार विश्‍वकर्मा, श्री अनुक्रम जैन, श्री तरूण वर्मा, श्री कुणाल सिंह ठाकुर, प्रतीश जंजिरे, श्री कलिम खान(कोच) शामिल रहे।
    01 अप्रैल, 2025 को मंडल रेल प्रबंधक श्री अश्‍वनी कुमार, अंतरमंडलीय बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस विजेता खिलाडि़यों से मिलकर उन्‍हें सम्‍मानित किया तथा अपना उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन बरकरार रखने एवं भविष्‍य के प्रतियोगिताओं में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
    इस अवसर पर सचिव रतलाम मंडल खेलकूद संघ एवं वरिष्‍ठ मंडल बिजली इंजीनियर श्री महेश कुमार गुप्‍ता, वरिष्‍ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री आलोक चतुर्वेदी एवं मुख्‍य कल्‍याण निरीक्षण(खेलकूद) श्री हरीश चांदवानी उपस्थित रहे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img