More
    Homeप्रदेशपहलगाम आतंकी हमले का मंदसौर के चारों लायंस क्लब ने सशक्त विरोध...

    पहलगाम आतंकी हमले का मंदसौर के चारों लायंस क्लब ने सशक्त विरोध जताया, वाहन रैली निकालकर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

    महावीर अग्रवाल 

    मंदसौर २५ अप्रैल ;अभी तक ;    पहलगाम  में हिन्दू पर्यटकों के साथ निर्मम नरसंहार से देश में राष्ट्रव्यापी आक्रोश के समर्थन में मंदसौर नगर के चारों  क्लब लायन्स क्लब मंदसौर, लायंस क्लब डायनामिक, लायंस क्लब गोल्ड एवं लायंस क्लब स्टॉर ने कड़कड़ाती धूप में वाहन रैली निकालकर संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री के नाम से तहसीलदार सोनिका सिंह को हमले के विरोध में ज्ञापन सौंपा।
    ज्ञापन में कहा गया है कि आतंकवादियों को तत्काल सर्च कर उन्हें मौत की सजा दी जाए। जो आतंक फैला रहे है या उन्हें शरण दे रहे है उनको भी बख्शा नहीं जावे।
    कश्मीर को भारत का स्वर्ग कहा जाता है किन्तु आतंकवादियों ने इसे नर्क बनाकर रख दिया। पहलगाम में मानवीयता को ताक में रखकर जिस तरह अलगांव वादियों ने कृत्य किया है उसका मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए।
    पहलगाम क्षेत्र में हुई अभी हाल की आतंकी घटना जिसमें निर्दोष 28 नागरिकों की जान गई यह अमानवीय और बर्बर है। इनका सशक्त विरोध नहीं किया गया तो यह हमारे लिये चुनौती है।
    ज्ञापन का वाचन लायन डॉ. देवेन्द्र पुराणिक ने किया। इस अवसर पर लायन्स क्लब मंदसौर, लायंस क्लब डायनामिक, लायंस क्लब गोल्ड एवं लायंस क्लब स्टॉर के चारों क्लब के अध्यक्ष, सचिव एवं बड़ी संख्या में लायंस सदस्य उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img