महावीर अग्रवाल
मंदसौर १२ मार्च ;अभी तक ; प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मंदसौर में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के राज्य स्तरीय शिविर के सफल आयोजन के उपरांत सम्मान एवं अनुभव कथन समारोह का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे.एस. दुबे ने जानकारी दी कि यह शिविर “मेरा युवा भारत एवं डिजिटल साक्षरता के लिए युवा” थीम पर दिनांक 2 से 8 मार्च तक अनूपपुर, अमरकंटक में आयोजित किया गया था। इस शिविर में विक्रम विश्वविद्यालय की दल का नेतृत्व महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एवं संस्कृत विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. अनिल कुमार आर्य ने किया।
विक्रम विश्वविद्यालय की टीम में महाविद्यालय के तीन स्वयंसेवक सुधांशु भावसार, प्राची सोनी और महेंद्र गरासिया — ने सक्रिय भागीदारी निभाई। उन्होंने विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। शिविर के माध्यम से स्वयंसेवकों ने सेवा, समर्पण और अनुशासन के गुण सीखने के साथ-साथ अपनी योग्यताओं एवं क्षमताओं में भी वृद्धि की।
शिविर से लौटने के पश्चात महाविद्यालय परिवार और एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने अपने अनुभव साझा किए और प्रेरक विचारों से सभी को उत्साहित किया।
कार्यक्रम के दौरान भूगोल विषय में नेट/जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले वरिष्ठ स्वयंसेवक शशांक कदम और हिंदी विषय में एमपी सेट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली वरिष्ठ स्वयंसेविका आरती नेक्स का भी सम्मान किया गया। इन सफल स्वयंसेवकों ने अपने अनुभव साझा कर अन्य स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
समारोह में जिला संगठक एनएसएस के डॉ. के.आर. सूर्यवंशी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ललित लोधा तथा एनएसएस सहयोगी प्रो. रितु शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने शिविर की सफलता पर दल को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। महाविद्यालय के अन्य स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों ने भी इस कार्यक्रम में सहभागिता की तथा एनएसएस के उद्देश्यों और सेवाभाव को प्रोत्साहित किया।