More
    Homeप्रदेशपी.एम. कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस मंदसौर के सप्तदिवसीय रासेयो शिविर का हुआ शुभारंभ

    पी.एम. कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस मंदसौर के सप्तदिवसीय रासेयो शिविर का हुआ शुभारंभ

    महावीर अग्रवाल 

    मंदसौर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. जे.एस.दुबे ने बताया कि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संस्था स्तरीय सप्त दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन दिनांक 21 फरवरी को ग्राम पंचायत रिछालाल मुंहा में हुआ। जिसमें एनएसएस के अनेक शिविरार्थियों ने सहभागिता की।

    कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन व द्वीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजेश जी दीक्षित ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सात दिवस तक ग्रामीण संस्कृति को पहचाने, जाने एवं गांव के लोगों को भी स्वच्छता, सेवा और पर्यावरण के बारे में जागरूक करें। अध्यक्ष स्थानीय प्रबंधन समिति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर श्री नरेश जी चंदवानी ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप ग्रामवासियों को रैली, नाटक के माध्यम से सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दे कर जागरूक करें। अध्यक्ष जनपद पंचायत मंदसौर श्री बसंत जी शर्मा ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया एवं स्वयं के अनुभव सुनाए। ग्राम रिछालाल मूंहा पंचायत सरपंच श्री मधुसूदन जी पाटीदार ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम रिछालाल मूंहा में एनएसएस कैंप को आयोजित करने के लिए कई प्रयास किए, उन्होंने स्वयं भी एनएसएस कैंप में पूर्व में सहभागिता की थी। एनएसएस कैंप विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उद्घाटन सत्र में  मंडल अध्यक्ष भाजपा दलौदा श्री विकास जी सुराणा, अध्यक्ष जन भागीदारी समिति दलौदा श्री हेमंत जी धनोतिया एवं उप सरपंच श्री गजेंद्र जी शर्मा, प्रभारी प्राचार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर डॉ एस.पी. पंवार, जिला संगठक एनएसएस डॉ. के.आर. सूर्यवंशी मौजूद रहे।

    कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार आर्य द्वारा किया गया। गीत की प्रस्तुति देवांशु मालवीय एवं विनय शर्मा द्वारा दी गई।कार्यक्रम में प्रो. ऋतु शर्मा एवं प्रो. प्रहलाद भट्ट भी उपस्थित रहें।

    इससे पूर्व विद्यार्थियों ने प्रातःकाल प्रभात फेरी व योगासन के सत्रों में भाग लेकर शिविर स्थल पाटीदार समाज धर्मशाला में स्वच्छता अभियान चलाया। बौद्धिक सत्र में शिविर आयोजन सचिव डॉ. अनिल कुमार आर्य ने विद्यार्थियों को एनएसएस का परिचय, उद्देश्य, बैज, प्रमाणपत्र आदि विषयों पर विस्तार से बताया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img