मोहम्मद सईद
शहडोल, 2 मार्च अभी तक। जिले की ब्यौहारी पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 210 सीसी आनरेक्स कफ सिरफ एवं 47 हजार से अधिक टैबलेट सहित कुल पांच लाख से अधिक की नशीली सामग्री बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में ब्यौहारी के ही एक नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने संजू गुप्ता के मकान की तलाशी ली तो संजू गुप्ता मकान के आँगन वाले भाग में बने कमरे के अन्दर से प्रतिबंधित नशीली आनरेक्स कफ सिरप एक बोरी मे भरी हुई मिलीं साथ ही कमरे मे 06 प्लास्टिक के पन्द्रह पन्द्रह लीटर के डिब्बो मे एवं उक्त कमरे के बाहर किनारे मे 02 पन्द्रह- पन्द्रह लीटर के प्लास्टिक के डिब्बो मे पाईवोन स्पास प्लस कैप्सूल, अल्प्राजोलम टैबलेट, नाइट्राजेपाम टैबलेट, अल्प्रेड टैबलेट सहित कई अन्य नशीली दवाई मिली।
बरामद नशीली कफ सिरफ, टैबलेट एवं कैप्सूल को चेक करने पर एक बोरी में भरी हुई कुल 210 नग नशीली आनरेक्स कफ सिरप एवं 47 हजार 334 नग टैबलेट और कैप्सूल मिली जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस के अनुसार अंतर्राज्यीय बाजार में इस नशीली दवा की कुल कीमत करीबन पांच लाख रूपए से अधिक है। आरोपी संजू उर्फ संजीव ने पुलिस को यह भी बताया कि वह एक अन्य साथी के साथ मिलकर नशे का कारोबार कर रहा था। पुलिस ने आरोपी संजू उर्फ संजीव कुमार गुप्ता के खिलाफ धारा 8, 21, 22, 29 एनडीपीएस. एक्ट और 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक शहडोल रामजी श्रीवास्तव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान के दिशा निर्देशन और ब्यौहारी थाना प्रभारी निरीक्षक अरूण पाण्डेय के नेतृत्व में की गई। जिसमें उनि मोहन पडवार, सउनि गया प्रसाद कन्नौजे, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र उपाध्याय, आरक्षक संजय द्विवेदी, अमृत यादव, सुखदेव सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, गंगा सागर गुप्ता, त्रिलोक सिंह, महिला आरक्षक माधुरी साहू और अंजली लोधी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।