एस पी वर्मा
सिंगरौली ७ अप्रैल ;अभी तक ; पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत मोरवा थाने क्षेत्र के गोरबी पुलिस चौकी ने बड़ी कार्यवाहियां करते हुए भारी मात्रा में स्मैक (हीरोइन) एवं नशीली कफ सिरप जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी के पास से 9 ग्राम 76 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई है तो वही दूसरे के पास से 20 शीशी कोडीन कफ सिरप जप्त की गई है। पुलिस की कार्यवाही से मादक पदार्थो के तस्करी कार्य मे लगे कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गस्त के दौरान गोरबी पुलिस के सुरक्षा में लगे प्रहरियों को सूचना मिली कि शिमला कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति नशीला पदार्थ लेकर बिक्री हेतु मुहेर जाने वाला है। यदि समय रहते उसे न पकड़ा गया तो वह उसे बेचने में सफल हो जाएगा। पुलिस को मिली इस सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन एवं एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन व मोरवा निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह के सतत निगरानी में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक भिपेंद्र पाठक ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताए स्थान मुहेर से पूर्व पहाड़ी टोला के पास घेराबंदी कर आरोपी शाहरुख खान उर्फ शेर खान पिता चांद खान उम्र 22 वर्ष निवासी शिमला कॉलोनी* गोरबी को पकड़ा। पुलिस को उसकी तलाशी के दौरान उसकी जेब में रखे एक पारदर्शी पन्नी में 9 ग्राम 76 मिलीग्राम स्मैक (हीरोइन) मिली, जिसका बाजार मूल्य करीब 97600 रुपया आंका गया है। पुलिस ने उक्त आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक अन्य मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर *ग्राम नौढिया के बृजेश गुप्ता उर्फ भीम* को *नशीली कफ सिरप* के साथ उस समय गिरफ्तार किया जब वह से एनसीएल डंपिंग यार्ड से होते हुए घर की तरफ जा रहा था। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पड़ा। उसकी तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से *ऑनरेक्स कफ सिरप की कुल 20 शीशियां* बरामद हुई। जिसकी कीमत *4 हजार* बताई जा रही है। उक्त आरोपी को भी एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21, 22 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
उक्त कार्यवाहियों में चौकी प्रभारी भिपेंद्र पाठक के साथ स उनि सतीश दीक्षित, गुलराज सिंह, प्रधान आरक्षक राजकुमार तिवारी, त्रिवेणी तिवारी, उमाशंकर सिंह, राजभर प्रजापति, नरेंद्र यादव, आरक्षक अमन रावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
2 attachments