महेश चांडक
छिंदवाड़ा एक मार्च ;अभी तक ; छिंदवाड़ा में अपने चार दिवसीय प्रवास के दौरान शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हर्रई पहुंचे,इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने भाजपा नीत राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि भाजपा के लोग बातें तो बड़ी बड़ी कर लेते हैं लेकिन असलियत क्या है,प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है,खाद और बीज के भाव बढ़ रहे हैं लेकिन किसान के अनाज के भाव नही बढ़ रहे..भाजपा ने मध्यप्रदेश को सबसे भ्रष्ट प्रदेश बना दिया है…
..इसके बाद मंच से ही पुलिस कर्मियों को नसीहत देते हुए कमलनाथ ने कहा कि मैं पुलिस वालों से कहना चाहता हूँ कि वे सबसे पहले अपनी वर्दी की इज़्ज़त करना सीखें,इसके बाद हर्रई टीआई पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने मंच से ही पूछते हुए कहा कि ये टीआई है कहाँ,कान खोल के सुन ले,कितने दिन तुम्हारी वर्दी रहेगी ये हम भी देखेंगे,आगे का समय भी आएगा,अपनी वर्दी सुरक्षित रहिये ये बात मैं टीआई को कहना चाहता हूँ…कोई होते हैं जो बीजेपी का बिल्ला अपनी जेब मे रखते है और कुछ होते हैं जो बीजेपी का बिल्ला ऊपर लगा लेते हैं,इस टीआई ने तो बीजेपी का बिल्ला ऊपर लगा लिया है,तो ये कान खोल के सुन लें पुलिस जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए होती है लेकिन अगर पुलिस किसी पार्टी की कार्यकर्ता बन के काम करेगी तो ये बर्दाश्त नही किया जाएगा….इसके साथ ही अपने उद्बोधन के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ ने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए और फिर उपचुनाव जीतकर भाजपा से विधायक बने कमलेश प्रताप शाह पर तंज कसते हुए कहा कि इनका इतिहास क्या है,ये भी समझने की आवश्यकता है,इनकी और इनके परिवार की मैंने हमेशा मदद की थी।