महावीर अग्रवाल
मंदसौर ४ मार्च ;अभी तक ; प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के प्राचार्य डॉ. जे.एस. दुबे ने बताया कि दिनांक 3 मार्च 2025 को कॉलेज के खेल विभाग द्वारा उच्च शिक्षा विभाग की संभाग स्तरीय शिक्षक कर्मचारी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके अंतर्गत 4 खेलों बैडमिंटन, शतरंज, टेबल टेनिस और लॉन टेनिस के मैच खेले गए। कॉलेज के खेल अधिकारी राजू कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग के सभी 7 जिलों के प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. वी. पी. तिवारी, डॉ. टी. के. झाला एवं अन्य प्राध्यापकों ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया।
प्रतियोगिता के मैच खेल विभाग एवं शहर के युवराज क्लब में खेले गए।
समापन समारोह में कॉलेज के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री नरेश जी चंदवानी, प्रभारी प्राचार्य डॉ. एस. पी. पंवार ने उपस्थित होकर सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और शुभकामनाएं दी।