महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३ मार्च ;अभी तक ; प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग द्वारा ‘‘रिज्यूम बिल्डिंग’’ (रिज्यूम कैसे बनाए) पर एक ऑनलाइन सेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विभागाध्यक्ष डॉ. वीणा सिंह ने शब्द सुमन द्वारा अतिथि का स्वागत किया एवं विद्यार्थियों को रिज्यूम की महत्वता समझाइ।
उन्होंने स्वयं के रिज्यूम को स्क्रीन पर उदाहरण के तौर पर प्रस्तुत किया एवं एक-एक बिंदु को विस्तार से समझाया। उन्होंने बायोडाटा, रिज्यूम और सीवी के बीच अंतर स्पष्ट किया । कई रिज्यूमे उदाहरण के तौर पर स्क्रीन पर प्रस्तुत किए। रिज्यूमे निर्माण की प्रक्रिया को क्रमबद्ध तरीके से समझाया। उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, कैनवा, लिंक्डइन , नौकरी डॉट कॉम, उडमी, कोर्सरा, और चौट जीपीटी आदि वेबसाइट्स के उपयोग के साथ कौशल विकास एवं जॉब के अवसरों के बारे में भी बताया आज की यह ऑनलाइन गतिविधि सभी विद्यार्थियों के लिए एक उपयोगी गतिविधि रही, जहां पर एक संभाषण के साथ-साथ परिणाम तक पहुंचने की उत्सुकता साफ देखी जा सकती है । सेशन के अंत में सुश्री झाला ने विद्यार्थियों की जिज्ञासा का भी समाधान किया।
कार्यक्रम के आरंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जे. एस. दुबे सर ने सभी विद्यार्थियों को इस ऑनलाइन सेशन हेतु शुभकामनाएं प्रदान की।
साथ ही स्वामी विवेकानंद कैरियर गाइडेंस प्रकोष्ठ की जिला नोडल अधिकारी एवं व्यक्तित्व विकास पाठ्यक्रम की संयोजिका वीणा सिंह ने विद्यार्थियों को रिज्यूम को किस प्रकार से तकनीकी सहायता से माइक्रोसॉफ्ट टेंप्लेट सहायता से बनाया जा सकता है इस बारे में जानकारी दी एवं व्यक्तित्व के सही प्रस्तुतीकरण से सफलता को रास्ता कैसे तय किया जा सकता है यह बताया। लगभग 110 विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज की।
अंत में अंग्रेजी विभाग की ओर से डॉ. द्युति मिश्रा ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्रों व प्राध्यापकों और मुख्य वक्ता सुश्री सोनल झाला को आभार व्यक्त किया।