महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ८ जून ;अभी तक ; छोटे-छोटे क्लब मनोरंजन तक ही सीमिति ना रहे वह सामाजिक कार्यों एवं पर्यावरण के लिए भी जागरूक रहे।
इसकी जानकारी देते हुए प्रयास क्लब की आयोजक हेमा हिंगड़ ने कहा कि अभी पर्यावरण सप्ताह चल रहा है, उसके अंतर्गत क्लब की सभी सदस्यों को हिंगड़ परिवार की और से कलंचो के पौधों का वितरण किया और इस पौधे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस पौधे का उपयोग पारंपरिक रूप से उनके औषधीय गुणों के लिए भी किया जाता है, कुछ प्रजातियों का उपयोग संक्रमण, सूजन और घावों के उपचार के लिए भी किया जाता है।
इस अवसर पर पर्यावरणविद डॉ. उर्मिला तोमर ने बताया कि हमें पौधे क्यों लगाने चाहिए, इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए। प्रकृति हमें इतना दे रही है पर हम प्रकृति को प्रदूषित कर रहे हैं, तो हमारा दायित्व बनता है कि प्रदूषण को रोकने के लिए पेड़ पौधे लगाएं। इस अवसर पर प्रयास क्लब की सभी सदस्यों ने यह शपथ ली कि हम जन्मदिवस, परिणय दिवस के उपलक्ष में पांच पांच पौधे लगाएंगे।
इस अवसर पर रश्मि सिंघई, प्रमिला लोढ़ा, शर्मिला बसेर, विनीता कीमती, पुष्पा चेलावत, नीता छापरवाल, अनिता खटोड़, रीता पारीक, अंजना कोचट्टा, गरिमा रिजवानी, प्रीति छाबडा, निर्मला अग्रवाल, शीला छापरवाल, वंदना संघवी, जया जैन, नीलिमा आदि ने शपथ ली।