More
    Homeप्रदेशप्रयास सेवा समिति एवं सिंधु सभा युवा शाखा द्वारा मनाया गया सिंधी...

    प्रयास सेवा समिति एवं सिंधु सभा युवा शाखा द्वारा मनाया गया सिंधी भाषा दिवस

    महावीर अग्रवाल 

    मंदसौर १२ अप्रैल ;अभी तक ;    अप्रैल 1967 को सिंधी भाषा को संविधान के आठवे अनुच्छेद में शामिल किया गया था, इसी उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 10 अप्रैल को सिंधी भाषा दिवस मनाया जाता है, इसी कड़ी में जय राम की प्रयास सेवा समिति एवं भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा के द्वारा स्थानीय सिंधु महल परिसर में सिंधी भाषा को लेकर एक भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें की समाज के अनेक बच्चों ने सिंधी भाषा की प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं अपनी प्रस्तुतियां दी। प्रतियोगिता में अलग-अलग विषयों पर निबंधों का वाचन सिंधी भाषा में करना, सिंधी भजन गाना, पल्लव अखा पाना आदि शामिल था।
                                          कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कार्यक्रम के अतिथि गण वरिष्ठ समाजसेवी काका  दृष्टानंद नेनवानी, पूज्य सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव सेवानी, महासचिव राजेश चाहूंजा, पूज्य सिंधी जनरल पंचायत महिला अध्यक्ष पार्षद भावना पमनानी, लाड़ी लोहाना सिंधी पंचायत महिला अध्यक्ष मंजू कोठारी, भारतीय सिंधु सभा महिला अध्यक्ष कांता चतवानी, पार्षद निर्मला चंदवानी, एवं समाज के वरिष्ठ जन द्वारा भगवान झूलेलाल की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर एवं माल्यार्पण कर किया गया।
    अपने उद्बोधन में काका दृष्टांनंद ने कहा जिस तरह से हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है, उसी तरह से सिंधी हमारी मातृभाषा है, हमें इन दोनों भाषाओं का ही सम्मान करते हुए अपने रोजमर्रा की दिनचर्या में इनका अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए।
    महिला अध्यक्ष भावना पमनानी ने कहा ऐसे आयोजनों से हमारी नई पीढ़ी को अपने संस्कृति से रूबरू होने का, जुड़े रहने का मौका मिलता है, इस कार्यक्रम के लिए मैं दोनों संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए स्वागत अभिनंदन करती हूं।
    कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन एवं संस्था के कार्यों की जानकारी अध्यक्षद्वय प्रकाश लालवानी एवं दिनेश चंदवानी द्वारा दी गई, प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका सांस्कृतिक मंच की अध्यक्ष ज्योति ककनानी, प्रयास सेवा समिति की वरिष्ठ सक्रिय सदस्य मालती कोठारी, वरिष्ठ शिक्षाविद प्राचार्य रचना आसवानी रहे।
    प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कृति माखीजा ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान नव्या बाबानी ने प्राप्त किया तृतीय स्थान मिहिर चंदवानी ने प्राप्त किया।
    आयोजन में वरिष्ठ समाजसेवी लाला ककनानी, दयाराम जैसवानी, प्रोफेसर वासुदेव गलानी, प्रयास सेवा समिति के सक्रिय वरिष्ठ सदस्य दुर्गेश बेलानी, मुकेश चंदवानी, सोनू सेवानी, हीरालाल मनवाणी, लोकेंद्र लालवानी मनीष बेकरी,जापानी भावनानी, लता लालवानी, पूनम मखीजा, विशाखा कोठारी, प्रयास सेवा समिति सदस्य हर्षा साधवानी, जीशा लालवानी, खुशी हरवानी, आदि उपस्थित रहे।
    कार्यक्रम का संचालन रितु कोठारी, एवं निशा चंदवानी ने किया, आभार सिंधु सभा युवा शाखा प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कोठारी ने माना।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img