More
    Homeप्रदेशफ़िल्म अभिनेता अन्नू कपूर के शो "उज्जैयनी अंताक्षरी" में चयनित होकर आख़री...

    फ़िल्म अभिनेता अन्नू कपूर के शो “उज्जैयनी अंताक्षरी” में चयनित होकर आख़री राउंड तक पहुंचे मंदसौर के गायक रितिक कुमावत

    महावीर अग्रवाल
    मंदसौर १५ मार्च ;अभी तक ;  बता दें कि उज्जैन में आयोजित  फ़रवरी  से जून तक चलने वाले विक्रमोत्सव 2025 के अंतर्गत फ़िल्म अभिनेता एवं एंकर अन्नू कपूर के शो उज्जयिनी अंताक्षरी में दो दिवसीय ऑडिशन के बाद फाइनल तीसरे दिवस मे उज्जैन के फ्रीगंज स्थित टॉवर चौक पर उज्जैन की जनता के समक्ष तीन घंटे तक यह शो को शूट किया गया। उससे पूर्व ऑडिशन हेतु मंदसौर के गायक रितिक कुमावत भी चयनित होकर आखरी राउंड तक पहंचे!
                                   अन्नू कपूर और उनकी टीम के समक्ष 10-12 गाने की प्रस्तुति दी गयी ।जिसके लिए अन्नू कपूर ने उनकी गायिकी की तारीफ भी की! साथ ही मंदसौर का ज़िक्र होते ही उन्होंने बताया कि सन 1971-72 में मंदसौर ओर नीमच से उनकी भी सुनहरी यादे जुड़ी हुई है। जब अन्नू कपूर स्कूल के समय मे मंदसौर हॉकी खलने आते थे !

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img