More
    Homeप्रदेशफिल्म अभिनेता निर्माता निर्देशक मनोज कुमार को दशपुर जागृति संगठन द्वारा श्रद्धा...

    फिल्म अभिनेता निर्माता निर्देशक मनोज कुमार को दशपुर जागृति संगठन द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए

    महावीर अग्रवाल 

    मंदसौर ४ अप्रैल ;अभी तक ;   महान क्रांतिकारियों एवं देश के सैनिकों के सम्मान के लिए समर्पित दशपुर जागृति संगठन द्वारा राष्ट्रीय जागरण की फिल्म बनाने वाले निर्माता निर्देशक एवं कलाकार मनोज कुमार के के निधन पर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
                                         भरत कुमार के नाम से पूरे विश्व में विख्यात ‘‘भारत का रहने वाला हूं भारत की बात बताता हू’’ं क्रांति, उपकार, पूरब पश्चिम जैसी देशभक्ति फिल्मों के निर्माता निर्देशक के रूप में कार्य करते हुए उन फिल्मों में मुख्य कलाकार की भूमिका निभाने वाले का आज प्रातः 4.30 बजे जैसे ही उनके निधन के समाचार सुना पूरे देश के देशभक्त नागरिकों में दुख की लहर फैल गई ।
    इस दुखद घड़ी में दशपुर जागृति संगठन के सभी पदाधिकारी ने अपने ग्रुप के माध्यम से मुंबई की फेसबुक पर भी श्रद्धासुमन अर्पित किए और कहा कि आज एक महान देशभक्त जिन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र जागरण के लिए समर्पित किया उनके द्वारा बनाई गई पिक्चरें सभी के हृदय में आज भी अपना स्थान रखती है। जो संगठन की विचारधारा है उसी के अनुरूप आज ऐसे देशभक्त कलाकारों की राष्ट्र को जरूरत है। मनोज कुमार द्वारा किए गए कार्य हमेशा याद आते रहेंगे । मनोज कुमार का पूरा जीवन भारत के सैनिकों एवं सम्मान के लिए हमेशा उनके प्रति विचार बनाए रखा। उनकी कमी को किसी भी रूप में पूरा नहीं किया जा सकता। क्रांति पिक्चर ने पूरे देश के अंदर एक देशभक्ति का वातावरण निर्मित किया था, आज भी वह सब के हृदय में है। भाई भाई के अंदर उपकार पिक्चर मातृभूमि को लेकर मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती जैसे गीतों की गाकर । कसमे वादे प्यार वफा वादे हैं वादों का क्या उन गानों को याद करते हुए सभी को आज मनोज कुमार की याद आ रही है। इस दुखद घड़ी में संगठन के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र पौराणिक, कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा, संरक्षक राजाराम तंवर, रविंद्र पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रकुमार विश्नोई, बी एस सिसोदिया, कोषाध्यक्ष आरसी पांडे, सह कोषाध्यक्ष अध्यक्ष हरि नारायण, अरुण गौड़, वरिष्ठ सलाहकार एमपी सिंह परिहार, सचिव आशीष बंसल, वित्तीय सलाहकार चार्टर अकाउंटेंट, विकास भंडारी, संगठन परामर्शदाता रमेशचंद्र चंद्रे, बिंदु चंद्रे, महेश शर्मा अजीजुल्लाह खान खालिद, मीडिया प्रभारी जयंत भावसार सफीउल्लाह खान खालिद, परामर्शदाता जिला महिला इकाई अध्यक्ष डॉ. उर्मिला तोमर, पिपलिया मंडी नगर इकाई अध्यक्ष प्रवीणा गुप्ता, सुनील बंसल, सुभाष गुप्ता, मंदसौर महिला इकाई अध्यक्ष सीमा चौरडिया, प्रेमलता मीडा, जिला अध्यक्ष उषा कुमावत, किरण मंडोवरा, नगर महिला नगर प्रभारी वंदना भावसार, पिपलियामंडी संगठन परामर्शदाता एवं संरक्षक कृष्ण पाल सिंह गुडबेली संगठन के सभी पदाधिकारी द्वारा विशेष रूप से मनोज कुमार जी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। यह जानकारी मीडिया प्रभारी जयंत भावसार ने दी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img