More
    Homeप्रदेशफूल माली समाज का सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न, 27 जोड़े बंधे परिणय...

    फूल माली समाज का सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न, 27 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

    महावीर अग्रवाल
    मन्दसौर एक मई ;अभी तक ;   समस्त पंच श्री फूलमाली छोकरा पंचायत एवं 17वां सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के संयुक्त तत्पावधान में ग्राम बरखेड़ा में अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर एक विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया जिसमें माता तुलसी एवं शालिग्राम विवाह सहित 27 जोड़े परिणय सूत्र में बधे।
                                  विवाह सम्मेलन में क्षेत्र के सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीप सिंह परिहार, नपाध्यक्ष पिपलिया श्रीमती इंदिरा सुनील देवरिया, माली समाज प्रदेश संयोजक प्रदीप भाटी, छोकरा  पंचायत अध्यक्ष मुकेश जादव, बलवंत महावर, दिलीप दायमा देवेंद्र खांडीवर, रामलाल राठौर, घीसालाल उनियारा, भूपेंद्र महावर, बलराम सोलंकी, कैलाश सोनकारा, गोवर्धनलाल दैया, नंदू पहलवान, चंद्रप्रकाश सोलंकी, गोपाल मोरी, मांगीलाल सोलंकी संहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर वर वधुओं को आशीर्वाद दिया।
                                      कार्यक्रम के आरंभ में फूल माली समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति द्वारा विधिवत पूजन अर्चन कर एक विशाल कलश यात्रा निकली गई जिसमें समाज की महिलाओं ने अपने सर पर कलश धारण कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
    कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अध्यक्ष बालमुकुंद रावलिया, जयचंद सोलंकी, मांगीलाल डोर, गणपतलाल कुंजड़िया सहित पूरी सामूहिक विवाह समिति का स्वागत सत्कार मंदसौर माली समाज पंच के नंदराम उनियारा, बाबूलाल राठौर, घीसालाल गहलोत, बद्रीलाल मोरी, सुरेश दगदी,  ओंकार लाल मोरी,  भैरूलाल राठौड़, कैलाश दहिया, लक्ष्मीनारायण गहलोत, सुंदरलाल गहलोत आदि द्वारा किया गया।
    कार्यक्रम में मालवांचल समाज बंधुओ के साथ-साथ मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और हैदराबाद सहित अनेक राज्यों से कई समाज बंधुओ ने सहभागिता कर कार्यकर्ता बंधुओं का स्वागत सम्मान कर उनका हौसला बढ़ाया।
    उक्त कार्यक्रम में पिपलिया मंडी नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सुनील देवरिया ने नवाचार करते हुए ऐसे सभी माता-पिताओं का सम्मान करने की बात कही जिन्होंने अपने पुत्र और पुत्री का विवाह इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में करने का निर्णय लिया जिसका वहां उपस्थित जैन स्वरूप समुदाय ने स्वागत किया।
    पूरा कार्यक्रम वैदिक रीति रिवाज और संस्कारों के साथ संपन्न हुआ। बाहर से पधारे हुए  अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष श्री बालमुकुंद पटेल, श्री मांगीलाल दौड़ एवं उनकी पूरी टीम ने साफा दुपट्टा एवं मोर पंख भेंट कर किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img