More
    Homeप्रदेशबच्चों की परीक्षाओं को देखते हुए इस बार डी.जे. रहित निकलेगी धुलेंडी...

    बच्चों की परीक्षाओं को देखते हुए इस बार डी.जे. रहित निकलेगी धुलेंडी पर रंगारंग महागैर

    महावीर अग्रवाल 

    मन्दसौर ४ मार्च ;अभीतक ;   महावीर फतेह करे सेवा संस्था (बालाजी ग्रुप) की तीन छतरी बालाजी मंदिर परिसर समाज प्रमुखों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
    बैठक में संस्था जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र मंगल बैरागी द्वारा धुलेंडी पर्व 14 मार्च, शुक्रवार को मंदसौर नगर में निकाली जाने वाली रंगारंग महागैर के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि  मंदसौर में धुलेंडी पर्व पर गैर निकालने की परम्परा को बालाजी ग्रुप ने जीवित रखा है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ग्रुप द्वारा जनकूपुरा स्थित गणपति चौक से प्रातः 10 बजे संतों के सानिध्य में व बटुकों के मंत्रोच्चार के साथ भव्य रंगारंग गैर का शुभारंभ होगा जो मंदसौर नगर में निकाली जाएगी।
    श्री बैरागी  ने कहा कि होली पर्व के दौरान बच्चों की परीक्षाएं रहेगी ऐसे में डी.जे. की तीव्र आवाज की वजह से उनके विद्याध्ययन में परेशानी न हो इसलिये इस बार की महागैर डी.जे. मुक्त रहेगी। श्री बैरागी ने कहा कि जिसमें झांकिया, ढोल, तोप द्वारा फूल व गुलाल की बारिश विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। साथ ही फायर फायटर से रंगों व फूलों की बरसात भी की जाएगी।
    बैठक में तीन छत्री बालाजी के महंत श्री रामकिशोरदासजी,  पं. दिलीप शर्मा, भानुप्रताप सिसौदिया, बंशीलाल टांक, राजाराम तंवर, सत्येन्द्रसिंह सोम, हिम्मत डांगी, प्रवीण शर्मा, सुरेश भावसार, जितेन्द्र गेहलोद, प्रहलाद पिंटू शर्मा, श्याम पहलवान, लोकेश ठाकुर, विनोद मेहता,  वासुदेव माली, मुकेश कुमावत, प्रदीप बैरागी, आर्यन सोनगरा, अभिषेक कोठारी, ओम सोनी, विरेन्द्र गेहलोद, जितेन्द्र डोडिया, लखन चुड़ेलिया, वासुदेव माली, पंकज माली, ललित राठौर, रोहित चौहान, पियुष चौहान,  विनोद माली, प्रदीप सिगलीकर, विनोद चौहान, अरिहंत भावसार, दीपकराव मराठा, बाबू देवड़ा,सन्नी, मनोज कहार, बंटी कहार, रामू बथमी, गोविन्द कहार, अनील कसेरा, सुनील सौलंकी,   महावीर जैन, लोकेश सोनी, मनोहर, अभिषेक कोठारी, रवि परमार, यशु सिसौदिया, हर्ष देवड़ा, मांगुसिंह गौड़, हेमन्त ग्वाला, दीपक देतवाल, अंकित प्रजापति, लाला बंजारा, मंगल फतरोड़, मोनू पाटीदार, सोनू कुमावत, राजू सोनी, विजय सोनी सहित सैकड़ांे कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक का संचालन जितेन्द्र गेहलोद ने किया एवं आभार नगर अध्यक्ष गणपत कुमावत ने माना।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img