मंदसौर १२ मार्च ;अभी तक ; जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रकाश रातड़िया ने बजट पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि इस बजट में विकासवादी सोच का अभाव है। एक बार फिर यह साबित हुआ की किसानों की आय दुगनी करने का भाजपा का नारा महज छलावा है, इस हेतु कोई प्रावधान बजट में नहीं है। युवा को रोजगार, महिलाओं को सुरक्षा शिक्षा चिकित्सा न्याय जैसी लोक कल्याणकारी मदों के लिये कोई उत्साहवर्धक राशि बजट में नहीं रखी गई। पंचायतों व नगर निकायों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का प्रावधान बजट में नहीं किया।
उन्होंने कहा कि मनरेगा जैसी क्रांतिकारी योजना के लिये धन का अभाव यथावत रहेगा। महंगाई, नशे व प्रदूषण निवारण जैसे मुद्दे अनदेखे कर दिये गये। वित्त मंत्री मंदसौर जिले से है किन्तु मंदसौर जिले हेतु कोई विशेष प्रावधान नहीं किया गया। बजट केवल औपचारिक बनकर रह गया है।