महावीर अग्रवाल
मंदसौर २९ मई ;अभी तक ; पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नीमच-रतलाम रेल खंड के दोहरीकरण कार्य के तहत बड़ायला चौरासी-जावरा-ढोढर (किमी 324.440 से किमी 349.514 तक) के मध्य दोहरीकरण का कार्य अंतिम चरण में है। इस खंड पर ट्रेनों के परिचालन आरंभ होने से पूर्व 31 मई, 2025 को रेल संरक्षा आयुक्त पश्चिम परिमंडल द्वारा नव दोहरीकृत एवं विद्युतीकृत खंड का निरीक्षण एवं गति परीक्षण किया जाएगा।
खेमराज मीना जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल ने बताया कि ।किसी भी प्रकार की संभावित दुर्घटना से बचने के लिए 31 मई, 2025 को दोपहर 12.00 बजे से सायं 19.00 बजे तक बड़ायला चौरासी-जावरा-ढोढर के मध्य रेल पथ से दूरी बनाकर रहें तथा आवागमन हेतु निर्धारित समपार फाटकों का ही उपयोग करें।