महावीर अग्रवाल
प्रत्येक दिवस विशेष सहयोगियों की उपस्थिति रही। जिसमें प्रथम दिवस इंदु वीरेंद्र भंडारी ने स्वल्पाहार का सहयोग प्रदान किया। द्वितीय दिवस ओसवाल समाज अध्यक्ष विनोद मेहता ने लाभ लिया। तृतीय दिवस विधायक श्री विपिन जैन एवं सोनाली जैन ने लाभ लिया। इसके अतिरिक्त, मंत्री नेहा भंडारी और अनीता बाफना द्वारा बच्चों को जूस वितरित किया गया।
मंदसौर २३ मई ;अभी तक ; बड़े साथ ओसवाल महिला इकाई द्वारा लगातार दूसरे वर्ष आयोजित ज्ञान-संस्कार शिविर ने एक बार फिर सफलता के नए आयाम रच दिए। शिविर में मंदसौर सहित आसपास के शहरों व गांवों से आए कुल 230 बच्चों ने भाग लिया, जो बच्चों में धार्मिकता, संस्कार और नैतिकता का बीजारोपण करने का एक सार्थक प्रयास बना।
महिला इकाई की उपाध्यक्ष पायल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय इस शिविर के दौरान बच्चों को न केवल धार्मिक ज्ञान प्रदान किया गया, बल्कि अनेक रचनात्मक गतिविधियों, खेलों और प्रतियोगिताओं के माध्यम से उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया गया।
महिला इकाई की उपाध्यक्ष पायल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय इस शिविर के दौरान बच्चों को न केवल धार्मिक ज्ञान प्रदान किया गया, बल्कि अनेक रचनात्मक गतिविधियों, खेलों और प्रतियोगिताओं के माध्यम से उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया गया।

पायल जैन ने बताया कि तीनों दिन बच्चों को विविध पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिनका वितरण मीना पारख, नीता जैन, सुनीता खाबिया, अमिता मुरडिया, किरण कोठारी (बॉम्बे वाले), शिल्पा मुरडिया, एवं मंजू जेतावत द्वारा किया गया।
शिविर को सफल बनाने में अनेक सदस्यों एवं सहयोगियों का योगदान उल्लेखनीय रहा। शांता मेहता, ललिता चौधरी, पूर्व उपाध्यक्ष निर्मला मेहता, हंसा विमल जी जैन ने सहयोग राशि प्रदान की। बीओडी सदस्यों में शशि मारु, मीना पारख, नीता जैन, अवनि मुरडिया एवं अनीता मुरडिया ने ज्ञान-वितरण में विशेष भूमिका निभाई।
शिविर के समापन समारोह में सकल जैन समाज संयोजक सुरेन्द्र लोढ़ा, अध्यक्ष जय बड़जात्या, मुख्य अतिथि विनोद मेहता, नरेन्द्र मेहता, राकेश सुराणा, विकास जैन, और विशेष अतिथि शोभा बड़ाई, महिला प्रकोष्ठ महामंत्री सारिका बाकलीवाल तथा शिक्षा मंत्री ने सहभागिता की। संचालन का उत्तरदायित्व सह-मंत्री अंशिता नाहर ने निभाया एवं नीता जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस आयोजन को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष आभा दुग्गड़, सहमंत्री राखी डांगी, सुरभि भंडारी, नीमा जैन, अनुशी खटोड, निधि मुरडिया, एवं पाठशाला अध्यापिकाएं संगीता रांका, नैना पंचोली, शकुंतला जी सोनगरा का विशेष योगदान रहा। महिला इकाई ने सभी सहयोगियों, अतिथियों, और बच्चों के अभिभावकों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
शिविर को सफल बनाने में अनेक सदस्यों एवं सहयोगियों का योगदान उल्लेखनीय रहा। शांता मेहता, ललिता चौधरी, पूर्व उपाध्यक्ष निर्मला मेहता, हंसा विमल जी जैन ने सहयोग राशि प्रदान की। बीओडी सदस्यों में शशि मारु, मीना पारख, नीता जैन, अवनि मुरडिया एवं अनीता मुरडिया ने ज्ञान-वितरण में विशेष भूमिका निभाई।
शिविर के समापन समारोह में सकल जैन समाज संयोजक सुरेन्द्र लोढ़ा, अध्यक्ष जय बड़जात्या, मुख्य अतिथि विनोद मेहता, नरेन्द्र मेहता, राकेश सुराणा, विकास जैन, और विशेष अतिथि शोभा बड़ाई, महिला प्रकोष्ठ महामंत्री सारिका बाकलीवाल तथा शिक्षा मंत्री ने सहभागिता की। संचालन का उत्तरदायित्व सह-मंत्री अंशिता नाहर ने निभाया एवं नीता जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस आयोजन को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष आभा दुग्गड़, सहमंत्री राखी डांगी, सुरभि भंडारी, नीमा जैन, अनुशी खटोड, निधि मुरडिया, एवं पाठशाला अध्यापिकाएं संगीता रांका, नैना पंचोली, शकुंतला जी सोनगरा का विशेष योगदान रहा। महिला इकाई ने सभी सहयोगियों, अतिथियों, और बच्चों के अभिभावकों का हृदय से आभार व्यक्त किया।