More
    Homeप्रदेशबरगी बांध के गेट आज दोपहर 12 बजे खुले, नर्मदा घाटों पर...

    बरगी बांध के गेट आज दोपहर 12 बजे खुले, नर्मदा घाटों पर बढ़ा जलस्तर, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

     प्रदीप सेठिया
    बड़वाह ६ जुलाई ;अभी तक ;       रानी अवंतीबाई लोधी सागर परियोजना के तहत बरगी बांध का जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण रविवार 6 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे बांध के गेट खोले गये ।
         प्राप्त जानकारी  के अनुसार शनिवार 05 जुलाई को सुबह 8 बजे बांध का जलस्तर 416.10 मीटर दर्ज किया गया था और प्रति घंटे 10 सेमी (करीब 1,99,883 क्यूसेक) की दर से पानी की आवक हो रही थी। लगातार बारिश और जलस्तर में वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए 06 जुलाई को दोपहर लगभग 5000 क्यूमेक पानी बांध से छोड़ा गया , जिसे आवश्यकता अनुसार बढ़ाया या घटाया जा सकता है। इससे नर्मदा नदी के घाटों और तटीय क्षेत्रों में जलस्तर 4 से 5 फीट तक बढ़ सकता है।
         जिला प्रशासन ने नर्मदा नदी के किनारे रहने वाले नागरिकों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है और किसी भी आपात स्थिति से बचने के लिए सतर्क रहने को कहा है। बांध मैन्युअल के अनुसार 31 जुलाई तक जलस्तर 417.50 मीटर तक सीमित रखा जाना प्रस्तावित है ।
     खरगोन जिले में बड़वाह एवं महेश्वर क्षेत्र में नर्मदा के घाट है तथा खंडवा जिले में ओंकारेश्वर के आसपास नर्मदा के घाट हैं

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img