मोहम्मद सईद
शहडोल 13 अप्रैल ; अभी तक ; भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा जिला इकाई शहडोल द्वारा बस्ती चलो अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत गत दिवस वार्ड नंबर 27 के बूथ केंद्र में बस्ती चलो अभियान के तहत चौपाल का आयोजन खेर माता मंदिर प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा की प्रदेश मंत्री व जयसिंहनगर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह उपस्थित रहीं, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष अमिता चपरा ने की।

वार्ड में हो रहे विकास कार्य

बूथ को और अधिक सशक्त करें
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष अमिता चपरा ने कहा कि बस्ती चलो अभियान का उद्देश्य बूथ कार्यकर्ता से संपर्क कर शासन के द्वारा प्राप्त लाभार्थी से मिलना है और इस बूथ केंद्र को शक्ति केंद्र के रूप में स्थापित करना है।उन्होंने कहा कि पार्टी के शिखर पुरुष अटल जी हमेशा इस बात पर जोर देते थे कि कार्यकर्ता के बल पर ही हम सत्ता के सीढ़ी तक पहुंचेंगे। उन्होंने बूथ अध्यक्ष से कहा कि हमें एक-एक कार्यकर्ता के अंदर राष्ट्रवाद की भावना को जागृत करना है। श्रीमती चपरा ने केंद्र की पीएम आवास, शौचालय, स्वच्छता, राशन, घर का पट्टा, उज्ज्वला योजना, लाडली लक्ष्मी योजना सहित अनेक योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि पहले योजना का लाभ उठाने के लिए दर दर भटकना पड़ता था। लेकिन अब हमारी भाजपा सरकार लाभार्थियों को घर-घर ढूंढ कर योजना से लाभान्वित कर रही है। श्रीमती चपरा ने वार्ड वासियों से बूथ को और अधिक सशक्त करने का आह्वान करते हुए कहा कि जिस तरह से आप लोगों ने एक पार्षद चुनकर इस वार्ड से कई भाजपा के पदाधिकारी हासिल कर आपने वार्ड का लगातार विकास कार्य कर रहे है।
सामुदायिक भवन का होगा निर्माण
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मनीषा सिंह ने पार्षद आरती गुप्ता एवं वार्ड वासियों के सहयोग से खेर माता मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि मंदिर को अब नया स्वरूप मिल गया है। उन्होंने वार्ड वासियों के मांग पर मंदिर परिसर में एक सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा भी की। उन्होंने सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए एक राष्ट्र एक चुनाव के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी को एक राष्ट्र एक चुनाव का शपथ दिलाया और सभी की सहमति हासिल कर प्रस्ताव भेजने की बात कही।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को पार्षद श्रीमती आरती गुप्ता के द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन बूथ अध्यक्ष योगेश गुप्ता ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन स्थानीय पार्षद श्रीमती आरती गुप्ता ने किया।
यह भी रहे उपस्थित
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमित गुप्ता बंटी, जिला मीडिया प्रभारी विनय केवट, रूपांश गुप्ता, पारस गुप्ता, कैलाश गुप्ता, दयाराम गुप्ता, हरिशंकर बर्मन, बच्चा बर्मा, अज्जू वर्मन, रितेश गुप्ता, अभिषेक सोंधिया, अनिल निगम, सुधा निगम, ओम प्रकाश गुप्ता, अनिल मोर, सावित्री गुप्ता और सुलेखा गुप्ता सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे।