More
    Homeप्रदेशबांद्रा टर्मिनस-हज़रत निज़ामुद्दीन युवा एक्सप्रेस एलएचबी रेक से चलेगी

    बांद्रा टर्मिनस-हज़रत निज़ामुद्दीन युवा एक्सप्रेस एलएचबी रेक से चलेगी

    महावीर अग्रवाल
    मंदसौर २५ फरवरी ;अभी तक ;   पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्‍या 12247/12248 बान्‍द्रा टर्मिनस – हजरत निजामुद्दीन युवा एक्‍सप्रेस के पारंपरिक आईसीएफ रेक को लिंक हॉफमैन बुश(एलएचबी) रेक में बदलने का निर्णय लिया गया है । पश्चिम रेलवे द्वारा यह निर्णय यात्रियों के  यात्रा अनुभव को और अधिक आरामदायक बनाने के उद्देश्‍यों को पूरा करने के लिए लिया गया है।
    गाड़ी संख्‍या 12247 बान्‍द्रा टर्मिनस हजरत खेमराज मीना जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल ने बताया  कि निजामुद्दीन युवा एक्‍सप्रेस 02 मई, 2025 से तथा गाड़ी संख्‍या 12248 हजरत निजामुद्दीन बान्‍द्रा टर्मिनस युवा एक्‍सप्रेस 03 मई, 2025 से एल.एच.बी. रेक से चलेगी। इस ट्रेन में अब एसी 3-टियर इकोनॉमी क्लास के 18 एवं एसी चेयरकार के 2 कोच रहेंगे।
    नए रेक में बेहतर इंटीरियर है, जो हमारे यात्रियों को सुखद यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगे। एलएचबी रेक ट्रेन उच्च सुरक्षा मानकों की पुष्टि करती है, जिसमें एंटी-क्लाइम्बिंग कपलर, कुशल ब्रेकिंग सिस्टम, अग्निरोधी सामग्री आदि शामिल हैं। इस ट्रेन की बर्थ अधिक आरामदायक है तथा शौचालय अधिक बड़े हैं। यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ़्तार से चल सकती है । इन एलएचबी रेक में साइड मिडिल बर्थ नहीं होते, जिससे बैठने के लिए जगह ज़्यादा मिलती है।
    इस बदलाव से यात्रियों को अतिरिक्त आराम मिलेगा और सुरक्षा एवं संरक्षा बढ़ेगी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img