आनंद ताम्रकार
बालाघाट १६ मई ;अभी तक ; बालाघाट जिले में दक्षिण वन मंडल सामान्य के अंतर्गत कटंगी वन परिक्षेत्र में स्थित पठार क्षेत्र में बाघों का आतंक बना हुआ है जिसके चलते तेंदूपत्ता तुड़ाई के कार्य में बाधा पहुंची है बाघों की चहल कदमी के चलते जंगल की ओर जाना लोगों ने बंद कर दिया है।
इन्ही विसंगतियों के चलते कटंगी के पठार क्षेत्र में बाघों ने 2 किसानों पर हमला कर उनको मौत के घाट उतार दिया वहीं आज तड़के कटंगी अनुविभाग में स्थित कछारगांव में तेदुंपत्ता तोडने गये अनिल पिता आनंदनसिंह भलावी निवासी कछारगांव उम्र 35 वर्श पर हमला कर उसके मौत के घाट उतार दिया।
घटनास्थल कटंगी मुख्यालय से 25 किलोमीटर जंगल में स्थित है तथा कटंगी का अंतिम छोर का गांव है जहां से सिवनी जिले की सीमा लगती है। घटनास्थल पर राजस्व एवं वनविभाग का अमला पहंुच चुका है तथा प्रकरण की विवेचना की जा रही है।
मधुकर राव धुर्वे अनुविभागीय अधिकारी कटंगी एवं बालकराम सिरसाम अनुविभागीय अधिकारी दक्षिण वन मंडल सामान्य ने घटना की पुष्टि की है उन्होंने कहा की घटना के संबंध में प्रभावित परिवार को नियमानुसार सहायता राशि प्रदान की जायेगी।