एस पी वर्मा
सिंगरौली- १४ अप्रैल ;अभी तक ;
महान समाज सुधारक, अर्थशास्त्री, कानूनविद, सिम्बल ऑफ़ नॉलेज व संविधान निर्माता भारत रत्न बोधिसत्व डॉ बी आर अम्बेडकर की 134 वीं जयंती सिंगरौली में बड़े ही उत्साह व हर्षोल्लास से मनाई गयी.दलगत राजनीति, ऊंच -नीच व भेदभाव से परे सभी ने जहाँ एक साथ एक स्वर में जय भीम का उद्घोष किया वहीं जिला मुख्यालय स्थित अम्बेडकर चौक पहुँच बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.



*विधायक श्री मेश्राम* ने उपस्थित लोगों से संविधान के साथ बाबा साहेब की जीवनी पढ़ने की अपील की. साथ ही कहा कि संविधान की वजह से सक्षम सभी लोगों को समाज के लिए अपना-अपना योगदान देना चाहिए तभी बाबा साहेब की जयंती मनाने का कोई फायदा है. समारोह को पूर्व *विधायक राम लल्लू वैश्य, पूर्व महापौर रेनू शाह व कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राम शिरोमणि शहवाल* ने सम्बोधित किया. इस दौरान *वार्ड पार्षद अर्जुन गुप्ता, सीमा जायसवाल, ददोली शाह, कांग्रेस वरिष्ठ नेता राम अशोक शर्मा, कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष अरविन्द सिंह चंदेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, हुसैद सिद्दीकी, सुदामा साकेत, सुदामा कुशवाहा, अजाक्स जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ओयाम, संभागीय महासचिव डी पी चौधरी. विजय शंकर निरत* आदि काफ़ी संख्या में विशेष अतिथिगण मौजूद रहे.
*बच्चियों को विधायक ने किया सम्मानित*
बाबा साहेब जयंती समारोह में प्रस्तुति देने वाली सभी बच्चियों को सदर विधायक श्री शाह ने 5-5 हजार की राशि भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर जयंती समारोह के आयोजक आजाक्स के निःशुल्क कोचिंग सेंटर को फर्नीचर आदि के लिए दो लाख रूपये का आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की. इससे पूर्व समारोह में *रूचि यादव मिशन बिरहा गायिका* ने बाबा साहेब के ऊपर प्रस्तुति देकर लोगों को तालियां बजाने मजबूर कर दिया. स्थानीय बच्चियों ने भी शानदार प्रस्तुति दी. समारोह का सफल संचालन डी पी चौधरी ने किया.
*75 डीजे बाजे के साथ भीम सैनिकों ने निकाली ऐतिहासिक बाईक रैली*
बाबा साहेब के 134 वीं जयंती पर बसपा व भीम आर्मी सिंगरौली के नेतृत्व में गोरबी, मोरवा, जयंत, मुहेर बरगवा, माड़ा. मकरोहर, राजमिलान, खुटार, नवजीवन विहार आदि सैकड़ो स्थानों पर कुल 75 डीजे – बाजे के साथ भीम सैनिकों ने बाईक रैली निकाली और शांति प्रिय तरीके से जय भीम -जय संविधान के उद्घोष से शहर का भ्रमण कर अम्बेडकर चौक पहुंचे, जहाँ सभी ने सायं तक बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया.
*कांग्रेस ने खोली मोहब्बत की दुकान*
बाबा साहेब की जयंती पर सिंगरौली कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण व नमन करने के बाद अम्बेडकर चौक के पास टेंट में मोहब्बत की दुकान खोल लोगों शरबत पीलाया. बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वाले सभी अनुआइयो को रूहअफ़जा पीला कर बाबा साहेब जयंती की शुभकामनायें संप्रेषित किया. इस दौरान पूर्व महापौर रेनू शाह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक शाह, पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष राम शिरोमणि शाहवाल, आदि आधा सैकड़ा की संख्या में उपस्थित कांग्रेसियों ने अपने हाथों से सभी शरबत व रूहअफ़जा पिलाया.