More
    Homeप्रदेशबालाघाट जिला होगा जल अभावग्रस्त क्षेत्र, विभिन्न क्रियाकलापों पर होगा प्रतिबंध

    बालाघाट जिला होगा जल अभावग्रस्त क्षेत्र, विभिन्न क्रियाकलापों पर होगा प्रतिबंध

    आनंद ताम्रकार
    बालाघाट २९ मार्च ;अभी तक ;  कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने जिले में जल संकट को देखते हुए संपूर्ण जिले को जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित किया है। जो कि 01 अप्रैल से 31 जुलाई 25 तक प्रभावशील रहेगा। चूंकि जिले में भू-जल का अत्यधिक दोहन होने से जल स्तर तेजी से नीचे जा रहा है, जिससे आगामी ग्रीष्म ऋतु में पेयजल का संकट उत्पन्न होने की संभावना है।
                                                कलेक्टर श्री मीना द्वारा जारी आदेश के तहत किसी भी व्यक्ति, संगठन या प्राधिकरण को बिना अनुमति के सार्वजनिक स्त्रोतों से सिंचाई या औद्योगिक प्रयोजन के लिए जल का उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा, किसी भी व्यक्ति या संगठन को बिना अनुमति के नलकूप खनन करने की अनुमति नहीं होगी। जिले में नलजल प्रदाय योजनाओं से पेयजल प्रदाय किये जाने के समय मोटरपंप के माध्यम से पानी खींचने पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिसके लिए ग्राम पंचायत और नगर परिषद को निर्देश दिया गया है कि वे ऐसे घरों से मोटरपंप जप्त कर कार्यवाही सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री मीना द्वारा आदेशित किया गया है कि आदेश का उल्लंघन करने पर अधिनियम के धारा 9 के तहत 2 वर्ष का कारावास व 2 हजार रुपये का जुर्माना से दंडित किया जाएगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img