देवेश शर्मा
मुरैना 25 फरवरी ;अभी तक ; मुरैना के बड़ोंखर स्थित बालिका सुधार गृह में एक मानसिक विक्षिप्त महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सोमवार शाम को बालिका सुधार गृह के प्रबंधन ने पुलिस को खबर की, जबकि शव को देखकर पुलिस का मानना है कि महिला की मौत लगभग 5 दिन पहले हुई होगी।
पुलिस के अनुसार, बड़ोंखर में स्थित महिला सुधार गृह में सगुना नाम की 30 वर्षीय मानसिक विक्षिप्त महिला पिछले ढाई साल से रह रही थी। मंगलवार को उसकी मौत की सूचना बालिका सुधार गृह के प्रबंधन ने स्टेशन रोड थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि महिला के शरीर में कीड़े पड़े हुए हैं और लाश से तेज दुर्गंध आ रही थी। लाश लगभग 5 दिन पुरानी बताई जा रही थी।
जब पुलिस ने बालिका सुधार गृह की वार्डन से महिला की मौत के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि उसने आज सुबह ही महिला को जिंदा देखा था। इससे स्पष्ट हो गया कि मामला संदिग्ध है।
सीएसपी दीपाली चंदोलिया ने बताया कि मामला संदिग्ध है। फिलहाल महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।