देवेश शर्मा
मुरैना 25 फरवरी ;अभी तक ; मध्य क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ने कल मुरैना शहर में चार बड़े बकाएदारों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की। तहसीलदार और कोतवाली थाना पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। कंपनी का मुरैना जिले के उपभोक्ताओं पर 700 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजली बिल बकाया है।
कंपनी प्रबंधन ने बताया कि बकाया राशि वसूलने के लिए लगातार कनेक्शन काटने की कार्रवाई कर रहा है। इसके बावजूद उपभोक्ता बिल जमा नहीं कर रहे हैं। जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाते हैं, वे अधिकारी के जाते ही दोबारा कनेक्शन जोड़ लेते हैं। इस समस्या से निपटने के लिए कंपनी ने कुर्की की कार्रवाई का फैसला किया है। कंपनी प्रबंधन के अनुसार इन उपभोक्ताओं के खिलाफ हुई कार्रवाई।
1. कसूरी बाई पत्नी बलवंत, निवासी बाल निकेतन रोड मुरैना – 36 लाख 58 हजार 168 रुपए बकाया
2. रजिया देवी पत्नी हरिशंकर, निवासी आढ़तिया गली के पास – 24 लाख 59 हजार 544 रुपए बकाया
3. भरोसी लाल अग्रवाल, निवासी गणेशपुरा मुरैना – 24 लाख 46 हजार 946 रुपए बकाया
4. शिवकुमार, निवासी सब्जी मंडी मुरैना – 23 लाख 04 हजार 3389 रुपए बकाया
बिजली विद्युत वितरण कंपनी के उप महाप्रबंधक अभिषेक चौरसिया ने कहा कि बिजली कंपनी के चार बकायदार उपभोक्ताओं के खिलाफ तहसीलदार के साथ में कुर्की की कार्रवाई की गई है। बकायेदारों के मकानों पर ताला लगाया गया है।