महावीर अग्रवाल
मंदसौर २५ फरवरी ;अभी तक ; खेमराज मीना जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल ने बताया कि यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर बीदर से हजरत निजामुद्दीन स्टेशनों के मध्य दोनों दिशाओं में एक-एक फेरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 07223 बीदर निजामुद्दीन स्पेशल 26 फरवरी, 2025 बुधवार को बीदर से 06.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के सीहोर(06.19/06.21, गुरूवार) , उज्जैन(08.35/08.40) एवं नागदा(09.50/10.20) बजे होते हुए गुरूवार को 22.40 बजे हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 07224 हजरत निजामुद्दीन बीदर स्पेशल 01 मार्च, 2025 शनिवार को हजरत निजामुद्दीन से 07.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा(17.35/18.10), उज्जैन(19.55/20.00) एवं सीहोर(22.00/22.02) होते हुए सोमवार को प्रात: 04.00 बजे बीदर रेलवे स्टेशन पहुँचेगी।
पइस ट्रेन का दोनों दिशाओं में जहीराबाद, विकाराबाद, लिंगमपल्ली, सिकंदराबाद, मेडचल, अक्कन्नपेट, कामारेड्डी, निजामाबाद, बासर, धर्माबाद, मुदखेड, नांदेड, पूर्णा, हिंगोली, बाशिम, अकोला, मलकापुर, बुरहानपुर, खंडवा, इटारसी, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, सीहोर, उज्जैन, नागदा, कोटा एवं मथुरा रेलवे स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन फर्स्ट एसी कम सेकंड एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी एवं स्लीपर कोच के साथ चलेगी।
ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान सहित अन्य अद्यतन जानकारी के लिए यात्रीगण www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।