महावीर अग्रवाल
मंदसौर ७ अप्रैल ;अभी तक ; दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल ग्रुप के द्वारा मानव सेवा हेतु निरंतर सेवा गतिविधियां आयोजित की जाती है। कल सोमवार को इसी तारतम्य में वर्ष 2024-25 के पदाधिकारियों व संचालक मण्डल के द्वारा डाइट परिसर स्थित विशेष आवश्यकता वाले मुक बधिर बच्चों के छात्रावास में आश्रय प्राप्त 25 बच्चों के लिये 25 बिस्तरों का पूरा सेट भेंट किया गया। ग्रुप के निवृत्तमान अध्यक्ष श्री नीतिन जैन भावगढ़वाला व लाभार्थी परिवारों के सौजन्य से यह बिस्तरों का सेट छात्रावास के प्रभारी डी.पी.सी. श्री डी.डी. शुक्ला व छात्रावास अधिक्षिका श्रीमती रजनी सिसौदिया को भेंट किया गया।

मुख्य अतिथि श्री नरेश चंदवानी ने कहा कि दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल ग्रुप की सेवा गतिविधियां अन्य गु्रपों के लिये भी सदैव प्रेरणादायी रही है। ग्रुप ने मुक बधिर बच्चों की चिंता करते हुए छात्रावास को बिस्तर भेंट किये हैं उनसे यहां आश्रय प्राप्त बच्चों की जो जरूरत थी वह पूर्ण होगी।
शिक्षा विभाग के डी.पी.सी. श्री शुक्ला ने कहा कि समाज के प्रतिष्ठित एवं भामाशाह परिवारों को जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिये अवश्य ही आगे आना चाहिए। ग्रुप के निवृत्तमान अध्यक्ष श्री नीतिन जैन भावगढ़वाला ने जो पहल की है वह सराहनीय है। अन्य संस्थाओं को भी इससे प्रेरणा मिलेगी।
स्वागत उद्बोधन देते हुए ग्रुप अध्यक्ष श्री नीतिन जैन भावगढ़वाला ने कहा कि इस सेवा के प्रोजेक्ट में सागरमल जैन गरोठवाला परिवार, अभयकुमार चांदमल जावदवाला परिवार, अशोककुमार वरदीचंद भावगढ़वाला परिवार, सुरेश कुमार रोशलालजी अरनोदवाला परिवार लाभाार्थी परिवार है। लाभार्थी परिवार के सहयोग से ही ग्रुप सेवा का यह प्रोजेक्ट करने में सफल रहा है।
कार्यक्रम का संचालन पियुष जैन नाहरगढ़वाला ने किया तथा आभार अजित जैन थम्बावाला ने माना।