आनंद ताम्रकार
बालाघाट 2 अप्रैल ;अभीतक ; कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने भविष्य से भेंट कार्यक्रम में शामिल होने के लिए एक ग्रामीण स्कूल चुना। उन्होंने शहर से दूर मगरदर्रा के हाई स्कूल के विद्यार्थियों से कई तरह की चर्चाएं भी की। उन्होंने विद्यार्थियों से जाना कि वे पढ़ने के अलावा किस कार्य में सक्रिय है ? वे कौन सा काम या खेल है जो पसंद करते है ? यह जानने के बाद कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि हर विद्यार्थी या व्यक्ति की एक खास रूचि रहती है। इस रूचि या हॉबी को वह कई बार करियर के तौर पर चुन लेता है। ऐसी रूचि से समय के साथ विस्तार विकास और दृष्टि भी बदलती है। इसलिए उन्होंने विद्यार्थियों को अपनी रूचि के अनुसार विषय चुनाव करने की भी बात कहीं। हॉबी और रूचि बुद्धि के विकास और कॅरियर निर्माण में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हॉबी से ही हमारी मानसिक परिस्थिति भी मजबूत होती है। भविष्य से भेंट कार्यक्रम अंतर्गत सांकेतिक रूप से कक्षा 9वीं व 10वीं के बच्चों की पुस्तकें भी प्रदाय की गई।

सोशल मीडिया का उपयोग सही दिशा में करें
