दीपक शर्मा
पन्ना १५ फरवरी ;अभी तक ; पन्ना जिले के भ्रमण पर आये मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का स्थानीय सर्किट हाउस में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षो द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
तत्पश्चात् अमानगंज विधानसभा क्षेत्र से संबंधित अनेक बिन्दुओं का ज्ञापन सौपा गया है। जिसमें मुख्य रूप से जेके सीमेंट प्लांट में तहसील अमानगंज एवं सिमरिया के किसानो के सस्ते दामो पर जमीने खरीदी गई, तथा रोजगार देने का वादा किया गया था, लेकिन नहीं दिया गया। अमानगंज स्वास्थ केन्द्र को शिविल अस्पताल मे उन्यन कराया जाये, अमानगंज तहसील के 47 पटवारी हल्का ग्राम विधानसभा पन्ना एवं पवई आदि से दूरी है, जो अमानगंज के करीब है इस लिए स्वास्थ केन्द्र में डॉक्टर पदस्थ किये जाये, इस प्रकार अनेक बिन्दुओं से संबंधित ज्ञापन सौपकर विधानसभा मे उठाने की मांग की गई है।
स्वागत करने वालो तथा ज्ञापन देने वालो मे मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमानगंज अध्यक्ष भभूत सिंह राजपूत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र नगर आनंद शुक्ला गुनौर ब्लॉक अध्यक्ष अरुण कुमार गौतम ब्लॉक कांग्रेस नगरपरिषद उपाध्यक्ष अमानगंज ब्लॉक संगठन प्रभारी महामंत्री सौरभ दुबे पूर्व विधायक महेंद्र सिंह बागरी पूर्व प्रत्याशी जीवनलाल सिद्धार्थ राजेश छिरोलया, गुड्डे छिरोलया, संजय तिवारी, केशरी अहिरवार, चन्दन सिंह, रम्मुमणि यादव, राज किशोर जय कुमार कुशवाहा, ओम प्रकाश अहिरवार, मुन्ना महराज सहित भारी संख्या में गुनौर विधानसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल रहें।