More
    Homeप्रदेशभगतसिंह, सुखदेव व राजगुरु को दशपुर जागृति संगठन द्वारा क्रांति चौराहे के...

    भगतसिंह, सुखदेव व राजगुरु को दशपुर जागृति संगठन द्वारा क्रांति चौराहे के साथ स्टैचू की मांग करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई

    महावीर अग्रवाल 

     मन्दसौर २३ मार्च ;अभी तक ;   क्रांतिकारियों के लिए समर्पित देश का पहला संगठन भगवान पशुपतिनाथ की नगरी से संचालित दशपुर जागृति संगठन द्वारा गांधी चौराहे पर रविवार की प्रातः 10.30 बजे तीनों महान क्रांतिकारियों भगतसिंह, सुखदेव व राजगुरू को उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए पुष्पांजलि अर्पित करते हुए क्रांतिकारियों का यह बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान के नारों के साथ भुनिया खेड़ी स्थित बाईपास पर क्रांति चौराहा नामकरण के साथ तीनों महान क्रांतिकारियों के एक साथ आदमकद स्टेच्यू लगाने का मांग पत्र विधायक विपिन जैन को दिया गया उनके द्वारा आश्वासन दिया गया है कि मैं शीघ्र नगर पालिका को एवं योजना समिति में इस मांग को भेजूंगा आपके द्वारा जो स्थान चयन किया गया है वह बहुत सही है मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं मंदसौर नगरी क्रांतिकारियों की नगरी से पहचानी जा रही है उसमें मेरा जो भी सहयोग लगेगा मैं संगठन के साथ आपकी मांग को पूरा करने के लिए पूरा समर्थन दूंगा।
    इस अवसर पर भगत सिंह के अंतिम पत्र का वाचन किया गया। पत्र का वाचन संगठन संयोजक सत्येंद्र सिंह सोम द्वारा किया गया। मांग पत्र संगठन अध्यक्ष डॉ देवेंद्र पुराणिक द्वारा किया गया। संगठन के उपाध्यक्ष चंद्र कुमार विश्नोई, इंजी. बी एस सिसोदिया, संगठन के संरक्षक राजाराम तंवर, परामर्शदाता वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम बटवाल, संगठन की महिला इकाई सीमा चौरडिया, वंदना भावसार द्वारा भी पुष्पांजलि अर्पित की गई। संगठन के मीडिया जयंत भावसार एवं अध्यक्ष अरुण गौड़ एवं विशेष सलाहकार जितेंद्र जैन, अजीजुल्ला खान खालिद, डॉ रविंद्र पांडे ने पुष्पांजलि अर्पित की। अभियोजक वरिष्ठ अभिभाषक भगवान सिंह चौहान, बंसीलाल टॉक पतंजलि योगपीठ ने कार्यक्रम में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए संगठन के कार्यों को सराहा।
    इस अवसर पर संयोजक सत्येंद्र सिंह सोम द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि देश के अंदर 52 किलो 10 किलो सोना मिलना भ्रष्टाचार में लिप्त समाज की जांच होना चाहिए प्रत्येक व्यक्ति को जांच के घेरे में लेना होगा। महान क्रांतिकारी का जो बलिदान हुआ है वह बेकार नहीं जाना चाहिए। देश के विधायक व सांसद को जिला स्तर पर बड़े स्तर पर इन महान क्रांति कार्यक्रमों आयोजित किया जाना चाहिए। हम शपथ लेते हैं इन महान क्रांतिकारियों के बलिदान दिवस पर कि हम देश के अंदर जब तक राजतंत्र की, अधिकारी तंत्र की जांच नहीं कर लेते इनका संरक्षण देने वाले इनके साथ कार्य करने वाले हर व्यक्ति की जांच होना चाहिए या बढ़ते भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना अति आवश्यक है यही वर्तमान समय की सबसे बड़ी कुर्बानी एवं बलिदान है हेमू कालानी का जन्म दिवस भी गोल चौराहा पहुंचकर संगठन द्वारा मनाया गया। संगठन के सभी ऊर्जावान कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाया संगठन लगातार अपनी गति से कार्य कर रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम बटवाल ने कहा कि यह मंदसौर नगरी का सौभाग्य है की क्रांति कार्यों के लिए एक संगठन कार्य कर रहा है यह हमें प्रेरणा देता रहता है। यह जानकारी संगठन के सब कोषाध्यक्ष अरुण गोड ने दी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img