More
    Homeप्रदेशभगवान महावीर जन्मकल्याणक पर्व के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

    भगवान महावीर जन्मकल्याणक पर्व के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

    महावीर अग्रवाल 

    मन्दसौर एक अप्रैल ;अभी तक ;   सकल जैन समाज की 108 सदस्यीय प्रबंध समिति द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार भगवान श्री महावीर स्वामी जन्म कल्याणक पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
    उक्त जानकारी देते हुए सकल जैन समाज अध्यक्ष जयकुमार बड़जात्या, संयोजक सुरेन्द्र लोढ़ा व  साहित्य सचिव डॉ. ज्ञानचन्द खमेसरा ने बताया कि यह निबंध प्रतियोगिता सीनियर (18 वर्ष से अधिक) एवं जूनियर (18 वर्ष तक) दो वर्गों में आयोजित की गई जिसमें सीनियर वर्ग के तीन एवं जूनियर वर्ग के तीन श्रेष्ठ निबंधों को पुरस्कृत किया जाएगा। निबंध का विषय ‘‘भगवान महावीर के पंचमहाव्रत’’ रखा गया है।
    साहित्य सचिव डॉ. ज्ञानचन्द खमेसरा ने बताया कि निबंध हस्तलिखित या टंकित कर व उस पर अपना नाम, पता व मोबाईल नम्बर व आयु लिखकर दिनांक 6 अप्रैल तक ध्वज कार्यालय, सुनिल केमिस्ट, आशीष मेडिकोज, कियावत मेडिकोज पर प्रस्तुत करें। चयनित निबंध लेखकों को 10 अप्रैल को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
    सकल जैन समाज ने अधिक से अधिक समाजजनों से इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img