दीपक शर्मा
पन्ना ३ अप्रैल ;अभी तक ; भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष सतानंद गौतम के जेष्ठ पुत्र डॉक्टर अमन गौतम ने महावीर मेडिकल कॉलेज भोपाल से एमबीबीएस की परीक्षा अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण की है वह अब डॉक्टर बन गए अंतिम वर्ष की परीक्षा पास करते ही डॉक्टर अमन गौतम को जानने पहचानने वालों ने बधाई दी है
डॉ अमन गौतम ने अपनी सफलता का श्रेय माता ममता गौतम-पिता सतानंद गौतम परिवार की वरिष्ठ सदस्यों बाबा चाचा रामबाबू गौतम के आशीर्वाद एवं अपने गुरुजनों को दिया है डॉ अमन गौतम कहा कि कठिन मेहनत से कोई भी सफलता प्राप्त की जा सकती है, मेडिकल की पढ़ाई कठिन है पर असंभव नहीं है, अमन गौतम के डॉक्टर बनते ही गुनौर विधायक डॉ राजेश वर्मा, सुप्रीम कोर्ट में एडिशनल एडवोकेट जनरल धीरेंद्र सिंह परमार, संविदाकार वशिष्ठ उर्फ मनु चौबे, वरिष्ठ पत्रकार मनीष मिश्रा, शिवकुमार त्रिपाठी, बृजेंद्र गर्ग, विक्रांत दुबे, सुनील अवस्थी,राकेश शर्मा अनिल तिवारी, नदीम मुल्लाह खान, कादिर खान, संतोष तिवारी, बीएन जोशी, पवन पाठक, तरुण पाठक, देवेंद्र सिंह बबलू यादव, रवि पांडे,संजय जैन शिवनारायण परोहा विनोद व्यास ऋषभ पाठक राकेश गुप्ता डॉक्टर अभिषेक जैन, महेंद्र मिश्रा लालर, डॉ योगेंद्र चतुर्वेदी संजीत सरकार,संदीप विश्वकर्मा मुकेश मिश्रा, आशा गुप्ता, शारदा पाठक, शैलेंद्र तिवारी,मुकेश श्रीवास्तव, वेद प्रकाश चतुर्वेदी संजय वर्मा,आलोक कुमार, डॉक्टर भास्कर द्विवेदी, गीता तरुण पाठक, नीरज शर्मा,नितिन तिवारी,रवि टिंकू, उमेश निगम, अमित पांडे रवि तिवारी आलोक दुबे उमाशंकर दुबे अंशुल जैन राजेश शुक्ला राम प्रकाश बाजपेई, हीरालाल विश्वकर्मा, सहित जानने पहचानने वालों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी