दीपक शर्मा
पन्ना ११ अप्रैल ;अभी तक ; मध्यप्रदेश के पन्ना मे खजुराहो सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का एक मदरसे पर बड़ा बयान सामने आया है … उन्होंने पन्ना के बीड़ी कालोनी स्थित अवैध मदरसा संचालित होने क़ि मीडिआ को जानकारी देते हुए जाँच कर कार्रवाई क़ि बात कही।
उधर जब मीडिआ कर्मी मदरसे के कबरेज के लिए गये तो पन्ना कि बीड़ी कॉलोनी के लोगों ने तालिवानी हरकत करते हुए मौके पर गये मीडिआ को मदरसे से निकले लोगो ओर आसपास कि करीब दर्ज़न भर महिलाओं ने घेर लिया ओर चिल्लाचोट कर कैमरा बंद करवा दिया।ओर पत्रकार का लोगों ने वीडियो बनाया।इस तालिवानी हरकत के बाद मदरसे के संचालक मौलाना तांत्रिक रऊफ से संपर्क साधा ओर उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए बोला गया तो वह मीडिआ के सामने नहीं आये ओर शहर से बाहर बता दिया।
पन्ना के इस चर्चित कथित अबैध मदरसे क़ि अबैध गतिविधियों के खिलाफ नगर के कुछ जागरूक अल्प संख्यक वर्ग के लोग पहले ही कलेक्टर को ज्ञापन देकर शिकायत कर चुके है। वहीं सांसद के बयान के बाद जब पन्ना कलेक्टर से बात क़ि गयी तो उन्होंने कहा मदरसे मामले मे शिकायती आवेदन पत्र आये है जिस पर जांच कर आवश्यक वेधानिक कार्यवाही क़ि जाएगी।
उधर नगर के कुछ अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों एमएस खान ने अभी तक से बात करते हुए बताया क़ि पुराना पन्ना बिड़ी कालोनी स्थित मदरसा संचालक तांत्रिक अब्दुल रउफ उर्फ हकीम इस अबैध मदरसे को संचालित कर रहा है।वह यहाँ करीब दस बारह साल पहले सामान्य स्थिति आया था जो अब मदरसे क़ि आड़ मे करोड़ों मे खेल रहा है। इसके अबैध गतिविधियों क़ि जांच होनी चाहिए। इस मदरसे मे कुछ साल पहले एक बच्चे क़ि संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत भी हुई थी जिसकी जांच होनी चाहिए।
पन्ना के स्थानीय लोगों के आरोप है क़ि तांत्रिक अब्दुल रउफ उर्फ हकीम करीब दस बारह साल पहले पन्ना खाली हाथ आया था। फिर उसने धर्म की आड़ में अपना धंधा चमकाया तथा पुराने पन्ना में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से तकरीबन पांच हजार वर्गफीट भूमि पर भारी मदरसा बनाकर चंदे के धंधे में करोड़ों का वारा न्यारा कर दिया।सवाल उठता है कि एक फटेहाल व्यक्ति ने बाहर से आकर यह सब कैसे कर लिया, वे कौन लोग थे जो इसको संरक्षण और सुरक्षा दे रहे थे। इसकी जाँच होनी चाहिए।