More
    Homeप्रदेशभानपुरा ब्लाक में विकसित कृषि संकल्प अभियान में नई तकनीक से कृषकों...

    भानपुरा ब्लाक में विकसित कृषि संकल्प अभियान में नई तकनीक से कृषकों को अवगत कराया

    महावीर अग्रवाल 

    मन्दसौर ११ जून ;अभी तक ;   राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के कुलगुरु डॉ ए.के. शुक्ला के निर्देशन में उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर के अधिष्ठाता डॉ आई. एस. तोमर ने विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत भानपुरा ब्लाक के गांव सानदा,  संधारा एवं कालाकोट में भाग लेकर कृषकों को खरीफ से पूर्व फसलों की खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी जिसमें उन्होंने बताया कि किसान भाई खेती के कार्य में फसल चक्र अपनाए साथ ही मिट्टी परीक्षण कराकर फसलों के लिए उर्वरक की मात्रा का निर्धारण करे जिससे पौधों को संतुलित उर्वरक एवं खाद प्राप्त हो सके। साथ ही अधिक उत्पादन हेतु सोयाबीन की उन्नत किस्मों का चयन करें।
    प्राध्यापक डॉ. एच.पी. सिंह ने जीवाणु खाद राइजोबियम एवं पी एस बी कल्चर से होने वाले लाभों के बारे में बताया एवं उसके महत्व को समझाया साथ ही कीटनाशकों के सुरक्षित छिड़काव के बारे में जानकारी प्रदान की।
    कृषि विज्ञान केन्द्र मंदसौर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. जी.एस. चुंडावत ने खरीफ फसलों के प्रमुख कीट एवं रोग प्रबंधन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी गुलाबसिंह चौहान ने किसानों को प्राकृतिक खेती के महत्व के बारे बताते हुए विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की । इस अवसर पर वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी भूपेंद्र कटारे एवं सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश बागड़ी ने विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए उपस्थित कृषकों की समस्याओं का समाधान किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img