More
    Homeप्रदेशभारतीय किसान संघ जिला इकाई मन्दसौर जिले की टोली इंदौर भूमिपूजन कार्यक्रम...

    भारतीय किसान संघ जिला इकाई मन्दसौर जिले की टोली इंदौर भूमिपूजन कार्यक्रम में जाएगी, बैठक में जिले की नवीन कार्यकारिणी गठित

    महावीर अग्रवाल 

    मन्दसौर ८ अप्रैल ;अभी तक ;   भारतीय किसान संघ जिला इकाई मन्दसौर जिले की टोली मालवा प्रांत के कार्यालय के भूमिपूजन में भाग लेने के लिए इंदौर जाएगी। भूमिपूजन श्री स्वामी महामण्डलेश्ववर उत्तम स्वामी जी के शुभ हाथों से होगा भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत होगा भूमिपुजन 10 अप्रैल को इंदौर में होने वाले कार्यालय के भूमिपूजन में जिले /तहसील से लगभग 20 दायित्ववान पदाधिकारी जाएंगे।
    जिला इकाई मन्दसौर प्रचार प्रसार प्रमुख मुकेश चौधरी जाट ने बताया कि जिला अध्यक्ष प्रीतिपालसिंह देवड़ा मंत्री मोहन लाल लोहार राधेश्याम भाटी गोवर्धन सिंह सोनगरा मदन सिंह सिसोदिया सीतामऊ तहसील अध्यक्ष बालेश्वर पाटीदार मंत्री मुकेश प्रजापत रमेश जाट मालवा प्रांत में भूमिपुजन में भाग लेंगे।
    भारतीय किसान संघ जिला इकाई मन्दसौर जिले की बैठक में जिले की नवीन कार्यकारिणी गठित हुई सर्व प्रथम ध्वज लगाकर कृषक देव भगवान बलराम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलित कर मालवा प्रांत संगठन मंत्री श्री अतुल माहेश्वरी प्रान्त महामंत्री रमेश डागी प्रान्त सदस्य निर्वाचन अधिकारी रघुनंदन पाटीदार, प्रान्त सदस्य श्री भंवर सिंह पंवार के द्वारा नवीन कार्यकारिणी गठित हुई। जिसमें जिला अध्यक्ष प्रीतीपाल सिंह देवड़ा, मंत्री मोहन लाल लोहार को साफा पहनाकर कर दायित्व के लिए मनोनीत किया गया।
    मालवा प्रांत संगठन मंत्री श्री अतुल माहेश्वरी ने अपने उद्बोधन में बताया कि किसान अपना कर्तव्य निभाना जानते लेकिन अपने अधिकार नहीं जानते हैं भारतीय किसान संघ किसान हित को लेकर रचनात्मक कार्य करता रहता है जिसके परिणामस्वरूप सकारात्मक मिल रहें हैं सरकार को भी चाहिए किसान हित में योजना बनाएं और लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य किसान को उपज के मिले उन्होंने बताया कि कोराना काल में देश संकट से जूझ रहा था जब भी किसानों ने हिम्मत दिखाई और जो सब्जी फ़ल आदि कम-से-कम 10 रूपए में बिक था वह मात्र 1 रूपए मूल्य में देकर जरूरत को पूरा करने में सहयोग किया। कोराना काल में कुछ स्वार्थी ने जो वस्तु एक रुपए में मिलती थी उसको 10 रूपए में बेचने का काम किया लेकिन किसानों ने अपनी कड़ी मेहनत से कमाई को देकर राष्ट्रहित में कार्य किए।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img