महावीर अग्रवाल
मंदसौर ४ मई ;अभीतक ; रविवार को देशभक्ति राष्ट्र सेवा को समर्पित सूबेदार वीरेंद्र जांगिड़ भारतीय सेना से 21 वर्ष देश सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत होकर सकुशल मंदसौर स्थित ऋषियानन्द नगर में अपने घर आने पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला मंदसौर द्वारा माला, श्रीफल व संगठन की कैप पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।
उल्लेखनीय है कि सैनिक के पिता श्री एस.आर. जांगिड़ भारतीय सेवा में सूबेदार के पद से पहले से सेवानिवृत्ति हैं एवं मंदसौर में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद संगठन के मार्गदर्शन पद पर नियुक्त है।
इस अवसर पर मंदसौर के विधायक विपिन जैन, समाजसेवी विनय दुबेला, अनिल कियावत एवं अन्य संगठनों ने भी सैनिक के सम्मान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सैनिक के सम्मान में ऋषियानंद नगर, 500 क्वार्टर के विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा व माला पहनाकर सैनिक का स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता विनय दुबेला, मार्गदर्शक श्रवण कुमार त्रिपाठी, पूर्व सैनिक एल एस चंद्रावत, अ.भा.पूर्व सैनिक सेवा परिषद् के जिला अध्यक्ष मुकेश गुर्जर, ईश्वर लाल पाटीदार, नरेंद्र पाटीदार, ऋषिराज गुर्जर, दिलीपसिंह सिसोदिया, सज्जन सिंह सिसोदिया,भंवर सिंह सिसोदिया,ओम प्रकाश अहीरवाल, नरेंद्र खटवड़, धर्मेंद्र सोनी, रूपचंद महावर, दिनेश पाटीदार, प्रहलाद राठौड़, जितेंद्र माली, रामनारायण गुर्जर, रामनारायण मालवीय, शाकिर अहमद, मिट्ठू सिंह सिसोदिया, अंतिम भाटिया, रोहित प्रजापत, बंसी पाटीदार सहित अन्य सैनिक पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।