महावीर अग्रवाल
मंदसौर ८ जून ;अभी तक ; विश्व धूम्रपान निषेधक दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया साथ ही मां अहिल्याबाई के जीवन पर व्याख्यान – मां अहिल्याबाई जीवन दर्शन पर मार्गदर्शन कवि नंदकिशोर जी राठौर, सलोनी त्रिवेदी,
विश्व धूम्रपान निषेधक दिवस व्याख्यान – धूम्रपान और तंबाकू सेवन के दुष्परिणाम पर जागरूकता अभियान कार्यक्रम गत दिवस मेडी पांईट मेडिकल,गोल चौराहा,मन्दसौर पर आयोजित किया गया ! कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कवि नंदकिशोर राठौर, मनी शामगढ़ वाला, प्रांतीय अध्यक्ष घनश्याम पोरवाल, मैजर उषा जी कुमावत शाखा अध्यक्ष डॉ .आशीष अग्रवाल द्वारा मां अहिल्याबाई के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलनकर किया गया। स्वागत उद्बोधन एवं कार्यक्रम की रूपरेखा जगदीश काला शाखा संस्कार प्रमुख, नरेंद्र कुमार त्रिवेदी प्रांतीय संस्कार प्रमुख द्वारा प्रस्तुत की गई।
मां अहिल्याबाई होलकर के जीवन के प्रेरणादायक प्रसंग कु. मान्यता सेनी, सलोनी जी त्रिवेदी द्वारा सुनाए गए।
मनी शामगढ़ वाला ने दोहे सुनाए और जीवन दर्शन उनकी अच्छाई और न्याय व्यवस्था की बातें बताई।
राठौर.ने कुशल प्रशासन और उनके जीवन के कई प्रसंगों को साझा किया जैसे मंदिरों का निर्माण ,
आड़ा बाज़ार क्यों कहा गया।
आपने बताया कि जितने भी मंदिरों का निर्माण और जीर्णोद्धार किया स्वयं के खर्चे से करवाया आदि ।
अतिथिगण का स्वागत भारत विकास परिषद के सभी उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर धुम्रपान निषेधक दिवस पेम्पलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम मे एडवोकेट देवेन्द्र मरच्या, अजय जी शर्मा, सुभाष जी गुप्ता, डॉ.नवीन चौधरी, पंकज गुप्ता, राकेश घाटिया, चेतन सोनी, लता सैनी,समीर खान,दुर्गा देवी आदि उपस्थित रहे।