महेश चांडक
छिंदवाड़ा २० फरवरी ;अभी तक ; जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि परासिया क्षेत्र अंतर्गत अम्बाडा चोकी के पास देर शाम ऋषि ढाबा के करीब तेज रफ्तार कार चालक ने सड़क किनारे पैदल चल रहे दो बुजुर्गों को जोर दार टक्कर मारने के बाद खड़े पानी के टेकर से जा टकराया जिसमें अंबाड़ा बैरियर निवासी जवाहर गुप्ता (65 उम्र ), इंदिरा आवास कॉलोनी निवासी महादेव पवार(65 उम्र) की हादसे में मौके पर मृत्यु हो गई है इसके अलावा कार में सवार दमुआ नंदन निवासी सूरज प्रसाद उईके (65 उम्र) की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई है वही कार चालक फरार है। पुलिस मामले की जांच मैं जुटी है