महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २५ फरवरी ;अभी तक ; अखिल भारतीय क्षत्रिय नायक समाज की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक जय माँ लक्ष्मी धर्मशाला चन्द्रपुरा में आयोजित हुई। जिसमें समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री भगतराम नायक नीमच सहित प्रदेश के सभी वरिष्ठजन व समाजजन उपस्थित थे। बैठक में सर्वानुमति से समाजसेवी भेरूलाल नायक को नायक समाज का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया।
प्रदेश उपाध्यक्ष भेरूलाल नायक ने इस दौरान कहा कि समाज द्वारा जो मुझे जिम्मेदारी दी गई उसका मैं पूर्ण रूप से निर्वहन करूंगा। समाज के विकास एवं उत्थान के लिये हर संभव मदद की जायेगी एवं सांस्कृतिक एवं रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित कर समाज को एकता के सूत्र में पिरोया जाएगा।
बैठक में समाज की विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की गई। भेरूलाल नायक के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर समाजजजन नारायण नीमच, मोहनलाल नायक, किशनलाल शिक्षक, गोविन्द नायक, राधेश्याम नायक, कचरूलाल नायक, विजय कुमार नायक, शांतिलाल नायक, दीपक नायक, सोहनलाल नायक ने हर्ष व्यक्त करते हुए भेरूलाल नायक को पुष्पमाला पहनाकर बधाई दी।